MP Weather Update: बारिश का सिलसिला जारी, 33 जिलों में प्रवेश के बाद 17 और जिलों में मानसून ने किया प्रवेश
MP Weather Update: बारिश का सिलसिला जारी, 33 जिलों में प्रवेश के बाद 17 और जिलों में मानसून ने किया प्रवेश
Weather Update Of 03 August
भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। बंगाल की खाड़ी ब्रांच के जरिए मानसून ने एमपी में एंट्री ले ली है। मानसून के दस्तक देते ही मौसम भी खूशनुमा हो चुका है। राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो चुकी है, लेकिन प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां मानसून की अभी भी दरकार है।
दरअसल, मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में झमाझम मानसूनी बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, भोपाल और रतलाम में अच्छी बारिश हुई। फिलहाल प्रदेश के 33 जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है। 33 जिलों में प्रवेश के बाद 17 और जिलों में मानसून ने प्रवेश किया है, ग्वालियर चंबल के कुछ जिलों में अब भी मानसून की दरकार है।
MP Weather Update: बता दें कि अरब सागर से लगे गुजरात में लगातार बन रही मौसम प्रणालियों के असर के कारण मालवा निमाड़ में क्षेत्र में रुक रुककर अच्छी बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 4 दिन में यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। वहीं कल से प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम केंद्र का हेवी रेनफॉल का पूर्वानुमान जताया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



