Nasha mukti abhiyan: हुक्का पीने का शोक रखने वालों के लिए 'Bad News'

Nasha mukti abhiyan: हुक्का पीने का शोक रखने वालों के लिए ‘Bad News’, सरकार कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

Nasha mukti abhiyan: हुक्का पीने का शोक रखने वालों के लिए 'Bad News', सरकार कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई, प्रदेशभर के हुक्का लाउंज बंद

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : October 14, 2022/9:16 am IST

Nasha mukti abhiyan: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों नशे को लेकर मुहिम छिड़ी हुई है। सरकार लगातार नशा कारोबारियों पर ताबड़तोड़ हमला बोल रही है। 2 अक्टूबर गांधी जयंती से शुरू हुए अभियान का असर पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है। नशा मुक्ति अभियान के तहत हुक्का लाउंज का संचालन करने वालों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से संचालकों के बीच दहशत का माहौल है। तो वहीं प्रदेश में मात्र 2 दिनों में 7 हजार 662 कार्रवाई हुई हुईं है। इसी के साथ 5 हजार 764 प्रकरण दर्ज हुए है।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, आज कैसा रहेगा सीएम के कार्यक्रमों का शेड्यूल, देखें यहां

सीएम कर रहे अभियान का मॉनिटरिंग

Nasha mukti abhiyan: मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान की मॉनिटरिंग खुद सीएम शिवराज कर रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश के सभी हुक्का लाउंज को सील कर दिया गया है। आने वाले दिनों में भी नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने प्रदेश के युवाओं के नशे से बचाने और मुक्त कराने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है। उनका मानना है कि इन दिनों युवा बहुत तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रहा है। जिससे बचने के लिए सरकार ने इस अभियान की शुरूआत की है। उधर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी नशे के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें