राहुल को नहीं राहत, कांग्रेस हुई आहत ! लोकसभा सदस्यता खत्म होने के चार महीने बार फिर चढ़ा सियासी पारा

rahul gandhi defamation case gujrat high court: दरअसल मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी केस के बाद निचली अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी... जिसके बाद राहुल ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका लगाकर दोबारा सुनवाई और सजा खत्म करने की मांग की थी

राहुल को नहीं राहत, कांग्रेस हुई आहत ! लोकसभा सदस्यता खत्म होने के चार महीने बार फिर चढ़ा सियासी पारा

rahul gandhi defamation case gujrat high court

Modified Date: July 7, 2023 / 11:53 pm IST
Published Date: July 7, 2023 11:52 pm IST

rahul gandhi defamation case gujrat high court : भोपाल। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हुए भले ही चार महीने का वक्त बीत गया हो… लेकिन आज याचिका खारिज होने के बाद एक बार फिर पूरे देश में सियासी पारा चढ़ गया है… दरअसल गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहानि मामले में बड़ा झटका लगा है… कोर्ट ने निचली अदालत से मिली 2 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार करते याचिका खारिज कर दी… ऐसे में दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक ये मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ रहा है।

भोपाल के मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दे रहे ये कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए इंसाफ मांग रहे हैं… दरअसल जैसे ही मोदी सरनेम केस में गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज की…तो दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ तक सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया… कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस पहले राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने का विरोध कर रही थी… और अब निशाना गुजरात हाईकोर्ट पर है।

read more: मानहानि मामले में आजादी के बाद से ​किसी को नहीं मिली 2 साल की सजा, शशि थरूर बोले- राहुल गांधी केस पर HC के फैसले से ​निराश हूं

 ⁠

दरअसल मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी केस के बाद निचली अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी… जिसके बाद राहुल ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका लगाकर दोबारा सुनवाई और सजा खत्म करने की मांग की थी.. बीजेपी का दावा है कि राहुल गांधी दोषी हैं… और उन्हें सजा मिलकर रहेगी।

read more: Shivpuri News: अनाज मंडी में दबंगई.. दो युवकों ने मजदूर को पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल

गुजरात हाईकोर्ट से याचिका निरस्त होने के बाद अब कांग्रेस और गांधी परिवार सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की तैयारी में है… लेकिन लगता नहीं कि इस मामले में राहुल गांधी को जल्द राहत मिलेगी.. इधर, इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस राहुल की सदस्यता मुद्दे को जनता में जोरशोर से उठाने की प्लानिंग कर चुकी है.. देखना होगा कि ये मुद्दा क्या वाकई बीजेपी को डैमेज करेगा।

ब्रजेश जैन, IBC24, भोपाल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com