‘हमारे नेता कमलनाथ मरते दम तक रहेंगे साथ’, कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर बोले अभी तक नहीं आया फोन

Congress MLA Dinesh Gurjar on Kamal Nath bjp join: कमलनाथ अगर बीजेपी में शामिल होंगे तो हम लोग विचार करेंगे कि जाना है या कांग्रेस के साथ रहना है। कमलनाथ कांग्रेस के लिए इतिहास पुरुष हैं। मप्र में भी बूथ स्तर तक कार्यकर्ता को जोड़ने का काम किया है।

‘हमारे नेता कमलनाथ मरते दम तक रहेंगे साथ’, कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर बोले अभी तक नहीं आया फोन

Congress MLA Dinesh Gurjar on Kamal Nath bjp join

Modified Date: February 18, 2024 / 02:58 pm IST
Published Date: February 18, 2024 2:58 pm IST

Congress MLA Dinesh Gurjar on Kamal Nath bjp join: मुरैना। कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच मुरैना से कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और उनके किसी भी समर्थक को फोन नहीं आया। अभी तक भाजपा में जाने के लिए फोन नहीं आया। कांग्रेस विधायक ने कहा कि कमलनाथ को अगर बीजेपी में शामिल होना होगा तो कोई रोक नहीं सकता। अभी वह सिर्फ अपने निजी कार्यों के लिए दिल्ली में हैं।

वहीं बीजेपी में शामिल होने पर दिनेश गुर्जर ने कहा कि कमलनाथ हमारे नेता हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि हम मरते दम तक कमलनाथ के साथ रहेंगे। कमलनाथ अगर बीजेपी में शामिल होंगे तो हम लोग विचार करेंगे कि जाना है या कांग्रेस के साथ रहना है। कमलनाथ कांग्रेस के लिए इतिहास पुरुष हैं। मप्र में भी बूथ स्तर तक कार्यकर्ता को जोड़ने का काम किया है।

गौरतलब है कि पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ आज दिल्ली में हैं और कहा जा रहा है कि आज वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। जिसके बाद से मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विधायकों की मान मनौव्वल में लगे हुए हैं। वे विधायकों को फोन करके कांग्रेस में जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाने का आश्वासन दे रहे हैं।

 ⁠

read more: PM Shri Yojana: पीएम श्री योजना की खुली पोल, छात्रावास में बच्चों से कराया जा रहा था ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल

read more:  बिल्डर, वित्तीय संस्थानों के भरोसे के बीच रियल्टी धारणा सूचकांक चढ़ा : रिपोर्ट


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com