MP Assembly Election में पाकिस्तान की एंट्री, इमरान खान के साथ गलबहियां कर रहे पूर्व सीएम, BJP ने बताया पाक प्रेम
MP Assembly Election 2023: पीएम इमरान खान के साथ गलबहियां कर रहे हैं।अब इसे बीजेपी कांग्रेस का पाक प्रेम बता रही है और अब ये पोस्टर वार..सीधे कमलनाथ और शिवराज की तकरार में बदल चुकी है।
MP Assembly Election 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनाव में अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। राजधानी भोपाल में आज ऐसे पोस्टर दिखे जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ साथ दिग्विजय पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के साथ गलबहियां कर रहे हैं।अब इसे बीजेपी कांग्रेस का पाक प्रेम बता रही है और अब ये पोस्टर वार..सीधे कमलनाथ और शिवराज की तकरार में बदल चुकी है।
इन दोनों वीडियो को जरा गौर से देखिये। पहला वीडियो पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के चुनावी अभियान के गाने का है और दूसरा वीडियो मप्र कांग्रेस के चुनावी अभियान कि जन आक्रोश यात्रा का थीम सॉंग का है लेकिन दोनों के गीत के बोल चलो चलो की समानता ही मप्र में सियासत की वजह बनी है। आरोप कि यही सियासत पोस्टर वॉर तक पहुंची, तो रातों रात भोपाल के चौक चौराहों पर कांग्रेस के विरोध में यह पोस्टर चस्पा कर दिये गये। जिसमें कांग्रेस को पाक प्रेमी बताकर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को इमरान खान से बातचीत करते हुए बताया गया है, एक तरफ बीजेपी पोस्टर के जरिये कांग्रेस पर हमला बोल रही है… तो दूसरी तरफ जुबानी हमले भी जारी हैं।
भोपाल में पोस्टर लगे… तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुन चुन कर सड़कों चौराहों से पोस्टर फाड़ भी दिये… पीसीसी चीफ कमलनाथ इन आरोपों को असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की सियासत करार दे रहे हैं….
दरअसल पिछले चुनाव में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने चुनावी अभियान में चलो चलो की थीम का यही गाना अभियान के तौर पर चलाया था… मप्र में कांग्रेस ने अपनी जन आक्रोश यात्राओं के लिए भी चलो चलो की इसी थीम पर गाना बनाया है… तो कांग्रेस की रैलियों में सुनाई दे रहा है… यही वजह है कि भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है… इससे पहले भी कांग्रेस ने मप्र सरकार पर 50 प्रतिशत कमीशन लेने के आरोप वाले पोस्टर लगाए थे… अब देखना ये है कि चुनाव के आते आते एक दूसरे पर छींटाकशी का यह पोस्टर वार क्या क्या सियासी रंग लेता है…
IBC24 के लिए भोपाल से बृजेश जैन की रिपोर्ट…

Facebook



