आज की मॉर्निंग क्लास में पन्ना कलेक्टर की लगी क्लास, जानें किस बात पर नाराज हुए सीएम

CM Morning class: आज की मॉर्निंग क्लास में पन्ना कलेक्टर की लगी क्लास, जानें किस बात पर नाराज हुए सीएम, इस बात के लिए दी बधाई

आज की मॉर्निंग क्लास में पन्ना कलेक्टर की लगी क्लास, जानें किस बात पर नाराज हुए सीएम

CM Morning class

Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: August 27, 2022 9:48 am IST

CM Morning class: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मॉर्निंग मीटिंग हुई जिसमें सीएम ने पन्ना जिले के अधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीएम शिवराज का सख्त रवैया दिखा जिसमें उन्होंने पन्ना कलेक्टर को फटकार लगाई। सीएम ने पन्ना कलेक्टर से रोजगार मेले के बार में पूछा लेकिन सही जवाब नहीं देने के कारण सीएम नाराज हो गए।

ये भी पढ़ें- ‘डिजिटल पेमेंट करने पर भी देना होगा चार्ज..’? वित्त मंत्री ने डिजिटलीकरण पर दिया ये जवाब

कलेक्टर नहीं दे पाए जवाब

CM Morning class: गौरतलब है कि आज पन्ना जिले में 11 हजार लोगों को रोजगार देने का टारगेट है। जल जीवन मिशन में भी प्रगति कम है। पीएम आवास में भी प्रगति कम है। इन सभी चीजों को लेकर कलेक्टर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके चलते सीएम नाराज हो गए। बता दें कि पीएम आवास ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा है,शहर में कम है। तो वहीं सीएम बैठक में बोले कि सीएम हेल्पलाइन में भी पन्ना की अच्छी स्थिति नहीं है। जिसे लेकर इसे गंभीरता से देखे, क्योंकि सीएम हेल्पलाइन लोगों का विश्वास है। उधर पन्ना कलेक्टर पर हाईकोर्ट भी टिप्पणी कर चुका है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- पत्नी बार-बार करती थी ऐसा काम, बौखलाए पति ने आंखें ही निकाल दी, मामला जानकर दहल जाएगा दिल

इस चीज को लेकर की तारीफ

CM Morning class: इसके अलावा सीएम ने एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी में पन्ना के अच्छा काम करने पर सीएम ने बधाई दी है। सीएम ने कहा कि जो खिलौने इकट्ठा हुए क्या वह आंगनवाड़ियों को दे चुके हैं। जिन्होंने आंगनवाडी अडॉप्ट की हैं उनसे वर्चुली जुड़ें। मेरा अनुभव है जनता सहयोग के लिये तैयार है बस उन्हें प्लेटफार्म मिले। जिले में बच्चों को मिल्क पाउडर देने की पहल अच्छी है। यह अच्छा नवाचार है, इसके लिए बधाई। हम टारगेट तय करें कि बच्चे अंडरवेट न रहें। पन्ना धर्मनगरी है। यहां लोग अच्छे काम के लिए पीछे नहीं रहते।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...