पत्नी बार-बार करती थी ऐसा काम, बौखलाए पति ने आंखें ही निकाल दी, मामला जानकर दहल जाएगा दिल
पत्नी बार-बार करती थी ऐसा काम, बौखलाए पति ने आंखें ही निकाल दी! Husband Pinout Wife's Eyes due to Normal Argument
सरगुजाः Husband Pinout Wife’s Eyes जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक नाराज पति ने अपनी पत्नी की आंखे निकाल ली। आरोपी पति, पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज था। घटना वाले दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी पति ने हसुआ से पत्नी पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुई पत्नी को स्थानीयों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
Read More: Freebies Case: भारत सरकार भी हो सकती है दिवालिया! जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात
Husband Pinout Wife’s Eyes वहीं, घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है। इधर, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
बता दें कि ये दिल दहलाने की घटना सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र के केशगवां की है, जहां बीते 14 अगस्त को नशे में धुत आरोपी देवप्रसाद ने अपनी पत्नी पर हसुए से हमला कर दिया था। इस घटना में पीड़िता मानमति की दाहिनी आंख में गंभीर चोटे आई थी। फिलहाल तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सीएम हेमंत सोरेन के ट्वीट ने बढ़ाई सियासी हलचल, जानें क्यों कहा – हमारा रास्ता कभी नहीं रूका है

Facebook



