PCC Chief Kamalnath statement on Train misbehave: महिला से बदसलूकी मामले में PCC चीफ ने जताई नाराजगी, विधायकों को किया जवाब तलब, बनाई जांच कमेटी
PCC Chief Kamalnath statement on Train misbehave महिला से बदसलूकी का मामले में PCC चीफ ने जताई नाराजगी, विधायकों को किया जवाब तलब, बनाई जांच कमेटी
Former CM Kamal Nath reacted on union budget 2023
PCC Chief Kamalnath statement on Train misbehave: भोपाल – आज 7 अक्टूबर को कांग्रेस विधायको के द्वारा महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था। जिसको लेकर अब सियासत गरमा गई है। महिला ने हबीबगंज के GRP पुलिस के समक्ष अपनी कंप्लेन दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार मामले के आरोपी विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और सरदार कुशवाहा के पूछ ताछ की जा रही है। मामले के गरमाते ही पीसीसी चीफ, कमलनाथ का बयान सामने आया है। कमलानाथ ने मामले की आलोचना की है। साथ ही साथ मामले के लिए आरोपी विधायक से जबाब मांगे हैं।
पीसीसी चीफ ने कही ये बात
PCC Chief Kamalnath statement on Train misbehave:भाजपा नेता वीडी शर्मा के बयान बाजी के बाद अब पीसीसी चीफ कमल नाथ का भी बयान सामने आ गया है। बयान में पीसीसी चीफ ने विधायकों द्वारा की गई घटना की निंदा की ही साथ ही साथ मामले पर विधायको की सफाई मांगी है। आगे बयान में कमलनाथ में ने कहा कि मामले की अंदरूनी जांच भी की जाऐगी। जिसको लेकर कमेटी को बना दी गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने पर आरोपी विधायको पर एक्शन लिया जाएगा। मामले की जांच के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष से बात की है।
Read More: 28 साल की विधायक ने पार्टी के कार्यकर्ता से रचाई शादी, मुख्यमंत्री भी हुए शामिल
आरोपी विधायको ने कही ये बात
PCC Chief Kamalnath statement on Train misbehave: मामले की जांच को लेकर आरोपी विधायको का बयान सामने आया है। जिसमें विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने आरोपों को खारिज कर दिया है। जबकी सरदार कुशवाहा ने खारिज बयान को सपोर्ट करते हुए कहा कि हमने कुछ नहीं किया है। राजनीति में दोस्त 100 तो दुश्मन हजार होते हैं। महिला हमारे ऊपर क्यों आरोप लगा रही है। इस बात की जानकारी हमें नहीं हैं। हमनें उसके साथ कोई बदसुलीकी नहीं की हैं। महिला एफआईआर करती हैं तो मै जेल जाने को तैयार हूं। आगे विधायक ने कहा कि मौके पर पुलिस भी आई थी लेकिन कुछ नहीं मिला।

Facebook



