PM modi in bhopal: मोतीलाल स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी, चुनावी साल में कार्यकर्ताओं के देंगे जीत का मूल मंत्र
PM modi in bhopal: मोतीलाल स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी, चुनावी साल में कार्यकर्ताओं के देंगे जीत का मूल मंत्र
PM modi in bhopal
PM modi in bhopal: भोपाल। पीएम मोदी राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल स्टेडियम पहुंच चुके है। यहां मौजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगें साथ ही चुनावी साल में जीत का मंत्र भी देंगे। इस वक्त स्टेज पर पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सहित प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मंच पर मौजूद है। भारी बारिश के बीच कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बता दें पीएम मोदी याह से मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान का शुरूआत करने जा रहे है।
PM modi in bhopal: इसी के साथ पीएम मोदी कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दें इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए करीब तीन हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। गौरतलब है कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में पीएम मोदी का एमपी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम का मध्य प्रदेश दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है।
PM modi in bhopal: पीएम मोदी पार्टी के बूथ विस्तारक प्रशिक्षण प्रोग्राम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में देशभर से तीन हजार कार्यकर्ता शामिल हुए है। इसके अलावा देश के 10 लाख बूथों से कार्यकर्ता सीधे जुड़ेंगे। पीएम मोदी कुछ देर बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए जीत का मूलमंत्र देंगे।
ये भी पढ़ें- एमपी को मिली नई वंदे भारत की सौगात, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ये भी पढ़ें- इन रास्तों से जाने से बचे, ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देखें रूट डाइवर्जन

Facebook



