Sena ki baithak with PM modi

सेना की अहम बैठक, तीनों सेना प्रमुख के साथ पीएम करेंगे मंथन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Sena ki baithak with PM modi मध्य प्रदेश में पहली बार कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस, PM मोदी कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस मे शामिल होंगे

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2023 / 08:23 AM IST, Published Date : April 1, 2023/8:23 am IST

Sena ki baithak with PM modi: भोपाल। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राडधानी भोपाल आ रहे है। यहां वे मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा वे सेना की अहम बैठक भी लेंगे। इस दौरान तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेस में भी पीएम मोदी शआमिल होंगे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पहली बार कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस होने जा रही है जिसमें खुद पीएम मोदी शिरकत करने आ रहे है।

Sena ki baithak with PM modi: आज की इस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेना के प्रमुख नौसेना, थलसेना और वायुसेना अध्यक्ष , सीडीएस, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक साथ मंथन करेंगे। सुबह 10 बजे राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होने जा रही कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में भविष्य को लेकर बड़ी रणनीति बनाई जाएगी।

Sena ki baithak with PM modi: साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और रक्षा मामलों में आत्मनिर्भरता सहित अन्य विषयों पर होगी चर्चा। ये कॉन्फ्रेंस सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेगी जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। बता दें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल में करीब 7 घंटे रहेंगे जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें- चौकी के पास कपड़े देख हैरान हुए लोग, छोटे भाई ने बड़े भाई के साथ किया ऐसा काम, जानकर उड़ जाएंगे होश

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज के PM Modi की अगवानी करेंगे ये मंत्री, ‘Minister In Waiting’ की लिस्ट जारी 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers