PM Modi Chitrakoot visit: आज धर्मनगरी चित्रकूट दौरे पर पीएम मोदी, सदगुरु सेवा संघ सहित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
PM Modi Chitrakoot visit: आज धर्मनगरी चित्रकूट दौरे पर पीएम मोदी, सदगुरु सेवा संघ सहित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
PM Modi Chitrakoot visit
भोपाल। देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी आज धर्मनगरी चित्रकूट के दौरे पर हैं। 2 घंटे 35 मिनट तक पीएम मोदी धर्मनगरी में रहेंगे। 11:45 मिनट पर दिल्ली से विशेष विमान से पीएम मोदी खजुराहो पहुंचेंगे। फिर 12:55 पर चित्रकूट के लिए रवाना होंगे। फिर 1 बजकर 40 मिनट पर विशेष विमान से चित्रकूट पहुंचेंगे। 1 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी रघुवीर मंदिर में पूजा पाठ करेंगे।
पीएम मोदी सदगुरु सेवा संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ और अवलोकन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी श्री राम संस्कृत महाविद्यालय पहुंचेंगे और यहां पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। फिर पीएम मोदी तत्काल जानकी कुंड अस्पताल परिसर में बने अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। 2:25 मिनट पर कार द्वारा विद्याधाम जानकी कुंड स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे।
Read more: CG Weather Update: प्रदेश में बढ़ने लगी गुलाबी ठंड, अब ओस गिरने का सिलसिला होगा तेज…
दोपहर 3:15 मिनट पर पीएम मोदी कार द्वारा तुलसी पीठ (कांच मंदिर) पहुंच कर जगत गुरु रामभद्राचार्य महाराज जी का आशीर्वाद लेंगे। 3:20 मिनट से 4:00 बजे तक किताब का विमोचन, कांच मंदिर का दर्शन और लगभग 10 मिनट तक जगत गुरु रामभद्राचार्य जी से विशेष वार्ता करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 4:05 मिनट तुलसी पीठ से हेलीपैड पहुंचेंगे। फिर 4:15 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। पीएम की आगवानी के लिए सीएम शिवराज और एमपी के राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे। वहीं, इस कार्यक्रम में कुल 12 सौ लोग शामिल होंगे।

Facebook



