Face To Face MP: MP में PM की हुंकार..विपक्ष के सवाल धुआंधार, पीएम के सामने कांग्रेस ने जो सवाल उठाए क्या उनके जवाब मिलेंगे?
Face To Face MP: MP में PM की हुंकार..विपक्ष के सवाल धुआंधार, पीएम के सामने कांग्रेस ने जो सवाल उठाए क्या उनके जवाब मिलेंगे?
Face To Face MP/ Image Credit: IBC24
भोपाल। Face To Face MP: पीएम की MP में हुंकार विपक्ष के सवाल धुआंधार पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा एक तरफ कई सौगातें लेकर आया तो वहीं दूसरी ओर सियासी मोर्चा गर्म हो गया है। एक तरफ पीएम का जोर महिला शक्ति के जागरण पर था तो दूसरी ओर रेप और प्रताड़ना की घटनाओं का हवाला देकर कांग्रेस कई सवाल खड़े कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस ने शाह के बयान को भी याद दिलाने की कोशिश की। कुल मिलाकर महिला वोटबैंक पर जोरआजमाइश होती दिखी। लाडली से वीरांगना वाली ये सियासत फायदा किसे दिलाएगी और किसकी सियासी जमीन छीनेगी। ये प्रश्न इस वक्त सामने खड़ा है ।
1. प्रधानमंत्री मोदी के मप्र दौरे का सियासी संदेश क्या रहा?
2.सिंदूर और महिला शक्ति पर जोर के पीछे भी क्या पॉलिटिक्स है ?
3. पीएम के सामने कांग्रेस ने जो सवाल उठाए..क्या उनके जवाब मिलेंगे?
4. पीएम के दौरे से मध्यप्रदेश को क्या मिला?
5. क्या मप्र में महिला पॉलिटिक्स की मजबूत आधारशिला रख कर गए
Face To Face MP: पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा एक तरफ कई सौगातें लेकर आया तो वहीं दूसरी ओर सियासी मोर्चा गर्म हो गया है । एक तरफ पीएम का जोर महिला शक्ति के जागरण पर था तो दूसरी ओर रेप और प्रताड़ना की घटनाओं का हवाला देकर कांग्रेस कई सवाल खड़ी कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस ने शाह के बयान को भी याद दिलाने की कोशिश की..कुल मिलाकर महिला वोटबैंक पर जोरआजमाइश होती दिखी। लाडली से वीरांगना वाली ये सियासत फायदा किसे दिलाएगी और किसकी सियासी जमीन छीनेगी ये प्रश्न इस वक्त सामने खड़ा है ।

Facebook



