Police parade salute rules: परेड में मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों को सैल्यूट नहीं करेगी पुलिस.. राज्य सरकार ने पूरी तरह ख़त्म की प्रथा, पढ़ें ये आदेश

Police parade salute rules in hindi "शासन के निर्णय का उल्लंघन करना अधीनस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों पर गलत प्रभाव पड़ेगा जो कि अच्छी बात नहीं है।"

Police parade salute rules: परेड में मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों को सैल्यूट नहीं करेगी पुलिस.. राज्य सरकार ने पूरी तरह ख़त्म की प्रथा, पढ़ें ये आदेश

Police parade salute rules in hindi | Image Credit- Sakshi.com

Modified Date: November 29, 2024 / 08:16 pm IST
Published Date: November 29, 2024 8:14 pm IST

Police will not salute CM and Minister in the parade: भोपाल: आपने पुलिस परेड और मार्चपास्ट के दौरान देखा होगा कि पुलिस के जवान मंच पर मौजूद अति विशिष्ट लोगों को सलामी देते है। अमूमन मंच पर मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, जिले के बड़े प्रशासनिक या पुलिस के अधिकारी मौजूद होते है। हालांकि अब यह दृश्य शायद कभी ना देख पाए। क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने सलामी से जुड़ी इस प्रथा को पूरी तरह ख़त्म करने का फैसला ले लिया है। हालांकि परेड में शामिल जवान राष्ट्रपति के प्रतिनिधि यानी राज्यपालों को पुअर की तरह ही पूरे नियम से सलामी देंगे। इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: Abhanpur Dead Body Found: अभनपुर ने मिली जवान युवक की लाश.. पास में पड़ा था नारियल, नीम्बू और अगरबत्ती, उलझ गया पूरा मामला

Police parade salute rules in hindi

Police will not salute CM and Minister in the parade: जारी आदेश में बताया गया है कि, “राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि, माननीय मुख्यमंत्री माननीय मंत्रीगण एवं पुलिस अधिकारियों को दी जाने वाली सलामी समाप्त की गई है। केवल महामहिम राज्यपाल महोदय ही सलामी ले सकेंगे। किंतु देखने में आ रहा है कि उक्त पत्र का कड़ाई से पालन न हो रहा है जिससे परेड में लगे कर्मचारियों की ड्यूटिया प्रभावित होती है। शासन के निर्णय का उल्लंघन किया जाता है। साथ ही यह प्रथा अंग्रेजों की याद दिलाती है।”

 ⁠

Read Also: IAS Transfer & Posting Update: हटाए गए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव.. पूर्व CM के थे करीबी, अब इस IAS अफसर को जिम्मेदारी, देखें आदेश

उपनिवेशवाद की पहचान

पत्र में आगे लिखा है, “इस तरह सलामी लेना असंवैधानिक है जो कि उपनिवेशवाद (Colonialism ruls) को दर्शाता है। पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुये इस तरह शासन के निर्णय का उल्लंघन करना अधीनस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों पर गलत प्रभाव पड़ेगा जो कि अच्छी बात नहीं है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown