MP Pragya Thakur News: सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विमान के मैनेजर पर सनसनीखेज आरोप.. मंत्री सिंधिया को बताई पूरी बात, कर रही हैं मांग..

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - February 16, 2024 / 08:42 AM IST,
    Updated On - February 16, 2024 / 08:44 AM IST

Pragya Thakur ke khilaf sajish

भोपाल: सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट कर खुद के साथ सामने आये एक घटना की शिकायत की हैं। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की भी मांग की हैं। सांसद प्रज्ञा सिंह ने खुद के साथ साजिश किये जाने का खुलासा किया हैं।

Mimi Chakraborty Resignation: इस खूबसूरत सांसद ने छोड़ दी राजनीति.. दिया संसद पद से इस्तीफा.. कहा, ‘राजनीती मेरे लिए नहीं’

अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए सांसद ने लिखा हैं “मा.उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी मुंबई से दिल्ली @AkasaAir फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया। अपेक्षा करती हूं आप कार्यवाही अवश्य करेंगे। जय श्री राम”

हालांकि उन्होंने इस बारें में विस्तार से जानकारी नहीं दी हैं कि उन्हें किस तरह से और किन वजहों से कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई हैं।