PM Modi MP Visit: पीएम मोदी के इस महीने 3 प्रस्तावित दौरे, इन कार्यक्रमों में लेगें हिस्सा

PM Modi MP Tour Plan अगले 12 दिनो में तीन बार मध्यप्रदेश आयेगें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

PM Modi MP Visit: पीएम मोदी के इस महीने 3 प्रस्तावित दौरे, इन कार्यक्रमों में लेगें हिस्सा

PM Modi MP Tour Plan

Modified Date: September 9, 2023 / 09:05 am IST
Published Date: September 9, 2023 9:05 am IST

PM Modi MP Tour Plan: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब चंद ही महीनों का समय बाकि है। इससे पहले जनता के बीच माहौल बनाने के लिए पार्टियां लगातार रैलियां और सभाएं भी कर रही है। इतना ही नहीं जनता को रिझाने के लिए तमाम दावे और वादे भी कर रही है। इतर इसके पार्ची के तमाम सारे दिग्गज नेताओं का प्रदेश में लगातार दौरे जारी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी आगामी 12 दिन में 3 बार एमपी के दौरे पर आएंगे।

PM Modi MP Tour Plan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को सागर जिले के बीना रिफानयरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्राजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। वहीं, मोदी 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में आद्यगुरु शंकराचार्य की स्थापित हो रही प्रतिमा का अनावरण करने के साथ यहां बनने वाले अद्वैत लोक का शिलापूजन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने आएंगे। इस दिन एमपी बीजेपी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन होगा। इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए 10 लाख कार्यकर्ता जुटाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें- Sun Transit In Virgo: खुलने जा रही इन 5 राशियों के जातकों की किस्मत, सूर्य करने जा रहे कन्या राशी में प्रवेश, जानें किसे मिलेगा फायदा

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...