Railway Development in MP: मध्यप्रदेश को रेल विकास के लिए 14 हजार 745 करोड़ रुपये का आबंटन.. CM डॉ मोहन यादव ने मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार

फ्लाईओवर और अंडरपास निर्माण: मध्य प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर 1,109 फ्लाईओवर और रोड अंडरपास का निर्माण किया गया है।

Railway Development in MP: मध्यप्रदेश को रेल विकास के लिए 14 हजार 745 करोड़ रुपये का आबंटन.. CM डॉ मोहन यादव ने मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार

Railway Development in Madhya Pradesh || Image- DR mohan yadav social media

Modified Date: February 3, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: February 3, 2025 10:29 pm IST

Railway Development in Madhya Pradesh: भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे के विकास की ऐतिहासिक यात्रा को नई ऊर्जा देने के लिए प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का धन्यवाद। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में मध्य प्रदेश में रेलवे ने अभूतपूर्व प्रगति की है। विकसित भारत के लिए विकसित मध्य प्रदेश के संकल्प को बल मिला है।

Read More: CG BJP Manifesto 2025: निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, स्ट्रीट वेंडर्स और व्यापारिक केंद्रों का विकास के लिए की ये घोषणा 

रेल बजट 2025-26 में मध्य प्रदेश के लिए विशेष प्रावधान

इस वर्ष के बजट में मध्य प्रदेश के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जो निश्चित रूप से रेलवे अधोसंरचना, यात्री सुविधा, रेलवे परिचालन और तकनीकी विस्तार में नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।

 ⁠

Railway Development in Madhya Pradesh: मुख्य बिंदु:

  • रेल बजट 2025-26 में आवंटन: मध्य प्रदेश को 14,745 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है।
  • सेफ्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधाओं पर फोकस: इस बजट में सेफ्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।
  • कुल रेलवे बजट: 2025-26 में रेलवे के लिए 2,65,000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
  • मध्य प्रदेश में रेलवे के निरंतर विकास पर ध्यान: राज्य में रेलवे के निरंतर विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
  • 31 परियोजनाओं के लिए 108 हजार करोड़ रुपये: राज्य में 31 परियोजनाओं के लिए 108 हजार करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।
  • नए ट्रैक प्रोजेक्ट्स: 5,869 किलोमीटर के नए ट्रैक प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है।
  • 100% विद्युतीकरण: मध्य प्रदेश में 100% रेल लाइनों का विद्युतीकरण हो चुका है।
  • अमृत स्टेशन योजना: अमृत स्टेशन योजना के तहत राज्य के 80 रेलवे स्टेशनों को 2,708 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है।
  • फ्लाईओवर और अंडरपास निर्माण: मध्य प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर 1,109 फ्लाईओवर और रोड अंडरपास का निर्माण किया गया है।

इन पहलों से राज्य में रेलवे अधोसंरचना, यात्री सुविधाओं और परिचालन में महत्वपूर्ण सुधार होगा, जिससे प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown