Raja Raghuvanshi Murder Case: क्या साजिश है राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे? CBI जांच से खुलेगा राज, पूर्व कानून मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात
क्या साजिश है राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे? CBI जांच से खुलेगा राज...Raja Raghuvanshi Murder Case: What is the conspiracy behind the murder
Raja Raghuvanshi Murder Case | Image Source | IBC24
- राजा हत्याकांड में सियासत शुरू...
- पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा का बयान - मामले में मध्यप्रदेश पुलिस की लापरवाही..
- मामला हाई प्रोफाइल और संवेदनशील, तत्काल शुरू हो CBI जांच - पीसी शर्मा
भोपाल: Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हुए हाई प्रोफाइल राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। पिछले 16 दिनों से लापता चल रही राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर हाईवे स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनम की गिरफ्तारी के बाद मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मेघालय पुलिस ने हत्या की इस साजिश में शामिल चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
Raja Raghuvanshi Murder Case: इस मामले में अब मध्यप्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में मध्यप्रदेश पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: पीसी शर्मा ने कहा की यह मामला अत्यंत संवेदनशील और हाई प्रोफाइल है। इसमें बड़े स्तर पर षड्यंत्र हुआ है जिसे सामान्य पुलिस जांच से नहीं सुलझाया जा सकता। इसलिए हम मांग करते हैं कि मामले की जांच अब CBI को सौंपी जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Facebook



