Publish Date - June 9, 2025 / 01:59 PM IST,
Updated On - June 9, 2025 / 02:00 PM IST
Sukma IED Blast News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सुकमा में IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपुंजे शहीद
सुकमा SP किरण चव्हाण का बयान सामने आया है
सर्चिंग के दौरान ASP आकाश IED की चपेट में आए
सुकमा: Sukma IED Blast News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। कोन्टा क्षेत्र के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे वीरगति को प्राप्त हो गए। यह घटना उस समय हुई जब ASP गिरिपुंजे एक जलती हुई पोकलेन मशीन की सूचना मिलने पर मौके पर रवाना हुए थे।
Sukma IED Blast News: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया की नक्सलियों ने कोन्टा के पास एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया था। इस पर कार्रवाई के लिए ASP आकाश गिरिपुंजे, डीएसपी चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला मौके पर पहुंचे थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान ASP आकाश गिरिपुंजे एक छुपाए गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आ गए।
Sukma IED Blast News: इस हमले में ASP गिरिपुंजे देश सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची वहां शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और स्थानीय लोगों की आंखें नम हैं। हर कोई उन्हें एक जांबाज अधिकारी और नेक इंसान के रूप में याद कर रहा है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों की इस कायराना हरकत की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज़ कर दी गई है।
ASP आकाश गिरिपुंजे की शहादत सुकमा जिले के कोन्टा क्षेत्र में हुई, जब वह जलती हुई पोकलेन मशीन की सूचना पर मौके पर पहुंचे और एक छिपाए गए IED ब्लास्ट की चपेट में आ गए।
क्या ASP आकाश गिरिपुंजे नक्सली हमले में शहीद हुए थे?
जी हां, नक्सली हमले में ही ASP आकाश गिरिपुंजे शहीद हुए हैं। यह हमला सुनियोजित तरीके से IED ब्लास्ट के माध्यम से किया गया था।
सुकमा में हुए IED ब्लास्ट की जांच कौन कर रहा है?
सुकमा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस IED ब्लास्ट की जांच कर रही हैं। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि दोषियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज़ कर दी गई है।
क्या ASP गिरिपुंजे की अंतिम यात्रा में राजकीय सम्मान दिया जाएगा?
जी हां, ASP आकाश गिरिपुंजे को उनकी वीरता और सेवा के लिए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
नक्सली हमले में और कौन-कौन घायल या प्रभावित हुआ है?
घटना के समय ASP गिरिपुंजे के साथ डीएसपी चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला भी मौजूद थे, लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।