Publish Date - June 9, 2025 / 01:33 PM IST,
Updated On - June 9, 2025 / 01:33 PM IST
Panchayat Sachiv Drunk Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सरकारी शिविर में शराबी सचिव का हंगामा,
मरवाही में पंचायत सचिव की हरकत का वीडियो वायरल,
पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज,
मरवाही: Panchayat Sachiv Drunk Video: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में एक सरकारी कर्मचारी की शर्मनाक हरकत सामने आई है। मरवाही जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत टिकठी में कृषि विभाग के शिविर में पंचायत सचिव रमेश पुरी शराब के नशे में पहुंच गए।
Panchayat Sachiv Drunk Video: शिविर में मौजूद लोगों के अनुसार पंचायत सचिव नशे की हालत में जनप्रतिनिधियों से बहस करने लगे। उन्होंने गाली-गलौज भी की। मौके पर मौजूद लोगों ने सचिव की इस हरकत का वीडियो बना लिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद लोगों ने मरवाही पुलिस और विभागीय अधिकारियों को सूचना दी।
Panchayat Sachiv Drunk Video: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जनप्रतिनिधि और अन्य लोग शराबी सचिव को समझाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि सरकारी शिविर में शराब पीकर पहुंचने और अभद्र व्यवहार करने वाले सचिव पर क्या विभागीय कार्रवाई होती है।
पंचायत सचिव शराब पीकर सरकारी शिविर में क्यों पहुंचे?
यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि रमेश पुरी ने ड्यूटी के दौरान शराब क्यों पी। लेकिन घटना के वीडियो से साफ है कि वह नशे की हालत में थे और इसे लेकर जांच शुरू हो चुकी है।
क्या पंचायत सचिव रमेश पुरी पर विभागीय कार्रवाई होगी?
हां, वायरल वीडियो और शिकायतों के आधार पर पंचायत सचिव रमेश पुरी पर विभागीय कार्रवाई की पूरी संभावना है। जांच के बाद निलंबन या अन्य अनुशासनात्मक कदम उठाए जा सकते हैं।
क्या वायरल वीडियो में पंचायत सचिव की शराब के नशे में हरकतें साफ दिख रही हैं?
जी हां, वायरल वीडियो में सचिव रमेश पुरी की शराब पीकर बदतमीजी करते हुए झलक साफ नजर आती है। जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
पंचायत सचिव की शराब पीने की घटना किस जगह हुई?
यह घटना मरवाही जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकठी में हुई, जहां कृषि विभाग का शिविर आयोजित किया गया था।
क्या इस घटना पर पुलिस कार्रवाई भी होगी?
अगर शिकायतकर्ताओं की ओर से FIR दर्ज कराई जाती है तो पुलिस कार्रवाई भी संभव है। फिलहाल विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई है।