Rajabhoj Airport Bomb Threat : राजाभोज एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में अन्य एयरपोर्ट का भी जिक्र, जांच में जुटी पुलिस
Rajabhoj Airport Bomb Threat : भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है जहां राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
Rajabhoj Airport Bomb Threat
Rajabhoj Airport Bomb Threat : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है जहां राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि ये धमकी ई-मेल के माध्यम से मिली है। ईमेल में भोपाल एयरपोर्ट के साथ देश के कई अन्य एयरपोर्ट का भी जिक्र किया गया है। जिसमें जयपुर, नागपुर, कानपुर, गोवा समेत देश के कई हवाई अड्डों का नाम शामिल है।
Rajabhoj Airport Bomb Threat : बम की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी। एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने FIR दर्ज की। अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत FIR की गई है। गांधीनगर पुलिस के साथ साइबर पुलिस भी जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि पुलिस को संदेह है कि यह एक फर्जी ईमेल है और अधिकारियों ने कहा कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस को संदेह है कि ये फर्जी ईमेल हैं और दहशत पैदा करने के इरादे से भेजे गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

Facebook



