Rajdhani Express: चलती राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटकर खाना खाते यात्रियों की प्लेट में गिरे, बाल-बाल बचे लोग

चलती राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटकर खाना खाते यात्रियों की प्लेट में गिरे...Rajdhani Express: Stones pelted on moving

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 04:35 PM IST

Rajdhani Express | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव,
  • कोच का शीशा टूटा,
  • बाल-बाल बचे यात्री,

भोपाल: Rajdhani Express:  एमपी की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के ठीक पहले राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना तीन दिन पहले की है जब राजधानी एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचने ही वाली थी तभी स्टेशन से लगभग 30 से 40 सेकंड पहले ट्रेन पर पथराव हुआ।

Read More : Nganthoi Sharma: एयर इंडिया की केबिन क्रू सदस्य नगंथोई शर्मा की अंतिम विदाई, पूरे मणिपुर में छाया मातम, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गई थी जान

Rajdhani Express:  आज जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तब पूरे मामले की जानकारी सामने आई। पथराव की यह घटना राजधानी एक्सप्रेस के कोच B4 पर हुई जिसमें एक पत्थर आकर सीधे कोच के शीशे से टकराया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कांच टूट गया और उसके टुकड़े यात्रियों की प्लेटों में जा गिरे। उस समय यात्री खाना खा रहे थे। गनीमत रही कि किसी को भी कोई चोट नहीं आई।

Read More : Husband Killed Wife: पति की थी तगड़ी चाहत, पत्नी ने किया इंकार तो गुस्से में उठाया खौफनाक कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

Rajdhani Express:  आरपीएफ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पहले भी इस तरह की घटनाओं में यह पाया गया है कि कई बार बदमाशी या बच्चों की शरारत के चलते ऐसी हरकतें की जाती हैं। फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

"राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव" कब और कहां हुआ?

राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के ठीक पहले, लगभग 30-40 सेकंड की दूरी पर तीन दिन पहले हुई थी।

क्या "राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव" में कोई यात्री घायल हुआ?

नहीं, गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी। हालांकि कोच B4 के शीशे पर जोरदार टक्कर से कांच टूटकर यात्रियों की प्लेटों में जा गिरा।

"राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव" का वीडियो क्यों वायरल हो रहा है?

इस घटना का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे मामला सामने आया और चर्चा में आ गया।

"राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव" के लिए पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर बदमाशी या बच्चों की शरारत की आशंका जताई गई है, लेकिन दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या "राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव" पहले भी हो चुका है?

हां, इससे पहले भी कुछ स्थानों पर इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जहां ट्रेनों पर पथराव बच्चों की शरारत या जानबूझकर की गई हरकतों के चलते हुए हैं।