'BJP कार्यालय में चपरासी का पद भी दिया जाए तो भी तैयार', सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया का बयान | 'Ready even if given the post of peon in BJP office', statement of former minister Giriraj Dandotia

‘BJP कार्यालय में चपरासी का पद भी दिया जाए तो भी तैयार’, सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया का बयान

'BJP कार्यालय में चपरासी का पद भी दिया जाए तो भी तैयार', सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री गिरिराज दंडोतिया का बयान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 28, 2021/12:31 pm IST

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक व पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कहा है कि मैं भाजपा में सेवा करने आया हूं। मुझे बीजेपी में जो जिम्मेदारी मिलेगी उसके लिए तैयार हूं, चाहे BJP कार्यालय में चपरासी का पद भी दिया जाए तो भी वह कार्य करने को तैयार हूं।

ये भी पढ़ें: शरीर को गांजे के नशे से कितना हो रहा नुकसान, स्मार्टफोन का ये खास सेंसर देगा जानकारी

पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने निगम मंडल के बंटवारे में हो रही देरी पर बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि यदि झाड़ू लगाने को कहा जायेगा तो मैं झाड़ू भी लगा लूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसको क्या देना है यह हमारा संगठन तय करेगा।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पालघर में आठ वर्षीय बच्ची की हत्या, अपराधी की तलाश जारी

बता दें कि पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया दिमनी से उपचुनाव हार गए थे जिसके बाद उन्हे इस्तीफा देना पड़ा था, उसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि बीेजेपी उन्हेे निगम मंडल आयोग में कहीं जगह देगी, लेकिन बीते 10 महीनों के बाद भी अभी तक निगम मंडलों में पदों का बंटवारा नहीं हो सका है।