Indira Priyadarshini College/Image Credit: IBC24 File
Indira Priyadarshini College: भोपाल। भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज की मान्यता निरस्त कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 की अंतरिम मान्यता को वापस ले लिया है।
इस वजह से रद्द हुई मान्यता
बता दें कि, इस कॉलेज को मई में सत्र 2025–26 के लिए अंतरिम मान्यता दी गई थी, लेकिन जरूरी दस्तावेज और शर्तें पूरी न करने पर ये फैसला लिया गया। साथ ही, निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं भी पाई गईं। इन्हीं आधारों पर विभाग ने मान्यता निरस्त करने का आदेश जारी किया है।
Read More:
मान्यता रद्द करना अनुचित – आरिफ मसूद
Indira Priyadarshini College: इस मामले में विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि, यह मामला हाई कोर्ट में है। कॉलेज की दो बार जांच हो चुकी है। नवीनीकरण भी हो चुका है, इसके बावजूद मान्यता रद्द करना अनुचित है।