रोजगार सहायकों का बढ़ा वेतन, अब 9 हजार की जगह मिलेंगे 18 हजार, मुख्यमंत्री ने महासम्मेलन में किया ऐलान

रोजगार सहायकों का बढ़ा वेतन, अब 9 हजार की जगह मिलेंगे 18 हजार, मुख्यमंत्री ने महासम्मेलन में किया ऐलान

Rojgar sahayakon ka badha mandey

Modified Date: June 28, 2023 / 07:29 pm IST
Published Date: June 28, 2023 7:23 pm IST

भोपाल: प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश के रोजगार सहायको को बड़ी सौगात दी है। सीएम शिवराज सिंह ने रोजगार सहायकों का मानदेय 9000 से बढ़ाकर 18 हजार किये जाने का बड़ा ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि रोजगार सहायकों की सेवा नहीं की जाएगी समाप्त, (Rojgar sahayakon ka badha mandey) गलती होने पर उन्हें विभागीय जाँच से गुजरना होगा। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि 50 प्रतिशत का आरक्षण रोजगार सहायकों को दिया जाएगा।

दरअसल चुनावी साल के मद्देनजर कर्मचारियों को सौगात देने का सिलसिला जारी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब प्रदेश के रोजगार सहायकों का बड़ा सम्मेलन बुधवार को राजधानी में आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश भर से आने वाले 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम शाम 4 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुआ।

इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। (Rojgar sahayakon ka badha mandey)  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में पुरानी कांग्रेस की सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार की ग़लतियों को वह सुधार रहे है। इस महासम्मेलन से पहले प्रदेश भर के रोजगार सहायको कि तीन प्रमुख मांगे थी इनमे मानदेय मासिक 9000 रु. बढ़ाकर ₹15000 करना, नई ट्रांसफर पॉलिसी लागू करना और बर्खास्तगी की जगह निलंबन का प्रावधान करना।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown