सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में हुआ SAGE Career Day का आयोजन, महामहिम राज्यपाल ने की शिरकत..

सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में हुआ SAGE Career Day का आयोजन, महामहिम राज्यपाल ने की शिरकत..

SAGE Career Day organized at SAGE University Bhopal

Modified Date: July 18, 2023 / 05:16 pm IST
Published Date: July 18, 2023 5:15 pm IST

भोपाल:  सेज यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा सेज करियर डे का आयोजन किया गया। महामहिम राज्यपाल, मध्यप्रदेश माननीय श्री मन्गूभाई पटेल ने उत्कृष्ट संस्थाओं में प्लेसमेंट पाने वाले ,सेज ग्रुप के प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया। (SAGE Career Day organized at SAGE University Bhopal) इस अवसर पर सेज ग्रुप के चेयरमैन, इंजीनियर श्री संजीव अग्रवाल ने महामहिम राज्यपाल को स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। सेज ग्रुप की कार्यकारी निदेशक सुश्री शिवानी अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि सेज ग्रुप के संस्थानों के साठ हजार से अधिक छात्र एलुमनाई पूरे विश्व मे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत हैं। इस वर्ष भी ग्रुप के लगभग चालीस हजार छात्रों को प्लेसमेंट के अवसर प्राप्त हुए हैं।

27 साल की हुई मशहूर महिला क्रिकेटर Smriti Mandhana, यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें

महामहिम राज्यपाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अच्छे अवसरों का भरपूर लाभ उठाने के साथ साथ लगातार अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाते रहें। साथ ही सार्वजनिक सहयोग के लिए सदैव ततपर रहें। माननीय राज्यपाल ने सभी प्रतिभाशाली छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए सेज ग्रुप के प्रयासों की सराहना की। सेज ग्रुप के चेयरमैन एवं सेज विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजीव अग्रवाल ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ने के साथ ही ज़मीन से जड़े रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर डायरेक्टर कॉरपोरेट रिलेशन्स सेज ग्रुप श्री सर्वेश शुक्ला, ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सेज विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति डॉ. वी.के .जैन सहित सेज यूनिवर्सिटी भोपाल के पदाधिकारी , फैकल्टी एवं छात्र उपस्थित थे।

 ⁠

सेज करियर डे, उन छात्रों की प्रतिबद्धता और दृढ़ता को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने का अवसर है, जिन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थानों में कार्य करने का अवसर मिला है। सेज यूनिवर्सिटी भोपाल का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन, पिछले वर्ष भी विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के आकर्षण का कारण रहा है। (SAGE Career Day organized at SAGE University Bhopal) प्रतिवर्ष अधिकतम प्लेसमेंट की विरासत को जारी रखते हुए इस वर्ष भी सेज कैरियर डे, हमारे छात्रों के दृढ़ प्रयासों और कड़ी मेहनत की सराहना करता है। यह छात्रों के अथक प्रयासों और समर्पण की परिणति के साथ-साथ उनकी उपलब्धियों के प्रोत्साहन का अवसर है।

Sahara India निवेशकों को ब्याज सहित वापस मिलेगा पैसा? जानिए Sahara Refund Portal की Guidelines

सेज विश्वविद्यालय भोपाल एक सार्थक भविष्य की परिकल्पना के साथ, छात्रों को पाठ्यक्रम के अंतर्गत और उसके बाहर भी जीवन बदलने वाले अवसरों का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है। जैसे ही वे इस परिसर में कदम रखते हैं, पहले दिन से ही हम उन्हें विकास और सीखने के अवसर प्रदान करते हैं। विश्वविद्यालय का वातावरण ने उन्हें शैक्षणिक और व्यक्तिगत दोनों तरह की चुनौतियों से उबरने की ताकत देता है, ताकि वे अधिक दृढ़ संकल्पित, स्वावलंबी और आत्मविश्वास से पूर्ण बनकर उभर सकें। सेज यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड अद्वितीय रहा है, जो अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति विश्वविद्यालय की निरंतरता, छात्रों के लिए अवसरों हेतु सतत प्रयासों और उचित प्लेसमेंट के लिए छात्रों की सहायता और मार्गदर्शन से फलीभूत होता है।

सेज कैरियर दिवस, अवसर है प्रोत्साहन का…..उत्सव है संघर्ष की सार्थकता का!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown