Face To Face Madhya Pradesh/ Image Credit: IBC24
भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: एक बार फिर हिंदुओ को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी गई है। इस बार मध्यप्रदेश के उज्जैन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा की वो कम से कम 3 से बच्चे पैदा करें। धर्म की रक्षा की दुहाई दी गई। रवींद्र पुरी के इस बयान सूबे की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। बीजेपी ने कहा कि, सनातनीयों की संख्या में कमी चिंता का विषय है। वहीं कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए जनसंख्या नियंत्रण की बात कही है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने हिंदुओं की जनसंख्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को कम से कम 3-4 चार बच्चे पैदा करने चाहिए ताकि उनमें से एक बच्चा सन्यासी बन सके। यदि सभी दो बच्चों पर रुक जाएंगे, तो संतों की संख्या घट जाएगी। रविंद्र पुरी महाराज के इस बयान पर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने कहा कि संतों की चिंता जायज है। हालांकि परिवार नियोजन निजी फैसला है, ना सरकार का हस्तक्षेप होता है ना ही धर्म गुरुओं का। वहीं कांग्रेस इस बयान पर भड़क गई है।
Read More: जेल में बंद पूर्व विधायक के पास से मोबाइल फोन बरामद, ‘हेड वार्डन’ निलंबित
Face To Face Madhya Pradesh: ये पहला मौका नहीं है जब हिंदुओँ को ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कही जा रही है।इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत, परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया, जैन समाज के संत विनम्र सागर, हिंदू संत देवकीनंदन ठाकुर सहित कई संत इसकी वकालत कर चुके हैं।