#SarkaronIBC24: कमलनाथ का भाजपा में जाना तय! BJP ने किया स्वागत, आखिर कमलनाथ ये कदम क्यों उठा रहे…देखें ‘सरकार’

#SarkaronIBC24: - राज्यसभा के जरिए कांग्रेस में सियासत करने की आखिरी गुंजाईश को भी आलाकमान ने अशोक सिंह को एमपी से राज्यसभा भेजकर खत्म कर दिया...

#SarkaronIBC24: कमलनाथ का भाजपा में जाना तय! BJP ने किया स्वागत, आखिर कमलनाथ ये कदम क्यों उठा रहे…देखें ‘सरकार’

sarkar on ibc24

Modified Date: February 18, 2024 / 12:13 am IST
Published Date: February 18, 2024 12:07 am IST

#SarkaronIBC24: भोपाल। कमलनाथ का कांग्रेस के साथ 40 सालों से ज्यादा का सफर अब अंतिम पड़ाव पर है…कमलनाथ जल्द बीजेपी में शामिल होने वाले हैं…ये खबरें तकरीबन तय हो चुकी हैं…फिलहाल कमलनाथ छिंदवाड़ा का पांच दिनों का दौरा चौथे दिन ही खत्म करके दिल्ली रवाना हो चुके हैं…कमलनाथ के इस कदम से कांग्रेस खेमे में खलबली है…चर्चाएं तेज़ हो गयीं हैं कि आखिर कमलनाथ ये कदम क्यों उठा रहे हैं…उधर बीजेपी ने इशारों में ही ये भी साफ कर दिया है कि रामभक्त कमलनाथ का बीजेपी में खुले दिल से स्वागत है…

कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें फिलहाल पुख्ता होती जा रहीं हैं…तकरीबन ये तय हो चुकी है कि कमलनाथ औऱ नकुलनाथ बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं…छिंदवाड़ा में पांच दिनों का दौरा अचानक चौथे दिन रद्द कर दिल्ली जाना ये बता रहा है कि कांग्रेस में कुछ बड़ा होने वाला है…खासकर कमलनाथ और नकुनलनाथ के पॉलिटिकल कैरियर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है…हालांकि कमनलाथ और नकुलनाथ ये खुलकर नहीं कहते कि उनके मन में क्या चल रहा है…लेकिन उनके करीबियों के ट्वीट से अंदाजा लगया जा सकता है कि कमलनाथ,नकुलनाथ बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर चुके हैं…चलिए अब आपको ये भी बता दें कि कमलनाथ के कांग्रेस आलाकमान से नाराज़गी की आखिर वजह क्या है…

– 2020 में कांग्रेस की चलती हुई सरकार गिराने का जिम्मेदार माना गया..
.- 2023 में हुई करारी हार का जिम्मेदार मानकर इस्तीफा लिया गया..
.- 2023 के चुनावों में कमलनाथ को फ्री हैंड नहीं दिया गया…
– 2023 चुनावों के ठीक पहले जेपी अग्रवाल को हटाकर राहुल गांधी के करीबी सुरजेवाला को प्रभारी बनाया गया…
– नेता प्रतिपक्ष का पद कमलनाथ या उनके समर्थक को ना देकर उमंग सिंघार को दिया गया…
– एमपी से राज्यसभा की अकेली सीट के लिए खुद सोनिया गांधी के सामने अपनी दावेदारी जताई लेकिन राहुल गांधी के इनकार करने की वजह को भी नाराजगी का बड़ा कारण माना जा रहा है
– राज्यसभा के जरिए कांग्रेस में सियासत करने की आखिरी गुंजाईश को भी आलाकमान ने अशोक सिंह को एमपी से राज्यसभा भेजकर खत्म कर दिया…
खैर ये तो रही कमलनाथ की नाराज़गी की वजह…अब आप ये भी समझिए कि कमलनाथ ने कब कब औऱ किस तरह कांग्रेस छोड़ने के इशारे दिए..

 ⁠

4 फरवरी को कमलनाथ ने कहा कि कोई कांग्रेस पार्टी से बंधा हुआ नहीं है,कहीं भी जाने के लिए वो स्वतंत्र है…
– 13 फरवरी को छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर मीडिया के लोगों से पुछा कि आप की क्या राय है…
14 फरवरी को एमपी में रहने के बावजूद कमलनाथ अशोक सिंह के राज्सभा नामांकन में शामिल नहीं हुए
– 16 फरवरी को कहा कि मैं सबसे मश्विरा कर रहा हूं…
– नकुलनाथ ने ट्वीटर बायो से कांग्रेस हटाकर लिखा मेंबर ऑफ पार्लियामेंट छिंदवाड़ा…- छिंदवाड़ा का पांच दिनों का दौरा चौथे दिन खत्म कर अचानक दिल्ली जाना… हालांकि कांग्रेस खेमा अभी भी बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर रहे हैं…सुनिए क्या कह रहे हैं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह…

दरअसल कमलनाथ के करीबी औऱ भरोसेमंद नेताओं ने कमलनाथ के दिल्ली पहुंचने के पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स के जरिए ये साफ कर दिया कि कमलनाथ का कांग्रेस में युग खत्म हो चुका है…सज्जन सिंह वर्मा के अलावा कई नेताओं ने एक्स के अपने बायो से कांग्रेस ही हटा लिया…

कमलनाथ के नजदीकी और कांग्रेस महासचिव सैयद जाफर के इस ट्वीट को देखिए…कमलनाथ जी का आगामी निर्णय छिंदवाड़ा के विकास और राष्ट्र के निर्माण के साथ राष्ट्र हित में होगा।* *कमलनाथ जी ने कांग्रेस के संरक्षक के रूप में हमेशा काम किया।* *इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी सभी के खराब वक्त के दौर में महत्वपूर्ण साथी रहे हैं श्री कमलनाथ जी।* *आपातकाल के पूर्व और आपातकाल के बाद श्रीमती इंदिरा गांधी जी के साथ तीसरे बेटे और संजय गांधी के भाई के रूप में काम किया।* *राजीव गांधी जी को मां इंदिरा गांधी जी और भाई संजय गांधी की कमी नहीं आने दी।* *सोनिया गांधी जी के वक्त कांग्रेस और कांग्रेस के बाहर जब कोई साथ नहीं था तब कांग्रेस के अंदर और सहयोगी दलों में सोनिया गांधी जी के हाथों को मजबूत किया।* *राहुल गांधी जी के खिलाफ जब जी-23 बना तब राहुल जी के संरक्षक बनकर कांग्रेस को कमजोर होने से बचाया।* *हनुमान भक्त श्री कमलनाथ जी 45 साल से अधिक कांग्रेस में सेवा देने के बावजूद भी कभी भी धार्मिक राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दों पर समझौता नहीं किया।* *उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से उठकर जिला प्रदेश और देश के विकास में सहयोग प्रदान किया।* *मैं श्री कमलनाथ जी को पिछले 30 सालों से जानता हूं और लगातार 15 सालों से उनके लिए काम कर रहा हूं।* *देश और छिंदवाड़ा के विकास के लिए कमलनाथ जी का योगदान अविस्मरणीय है।* *कमलनाथ जी जैसे वरिष्ठ, अनुभवी और राष्ट्रसेवा को समर्पित नेता जो फैसला लेंगे, उचित होगा।

जाहिर है कमलनाथ के समर्थकों के पोस्ट और बीजेपी के रिएक्शन देखने के बाद ये साफ होता जा रहा है कि कमलनाथ जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं…

खबर तो ये भी है कमलनाथ अकेले कांग्रेस नहीं छोड़ रहे हैं…कमलनाथ सांसद बेटे नकुलनाथ के अलावा 10 से 12 विधायक,2 महापौर,2 जिलापंचायत अध्यक्ष और दर्जनों पूर्व विधायकों के साथ कांग्रेस को अलविदा कहने जा रहे हैं…सूत्र बता रहे हैं कि 19 फरवरी को कमलनाथ पहले अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सियासत की नयी पारी की शुरआत बीजेपी के साथ करने वाले हैं…फिलहाल कांग्रेस की सेहत के लिए अगले 48 घंटे बेहद नाजुक होने वाले हैं..

नवीन कुमार सिंह,आईबीसी 24 भोपाल

read more: Kamalnath Join BJP?: हैट्रिक के लिए महाअभियान..’नाथ’ का कमल प्लान! कमलनाथ को मनाने क्या अब भी जारी है कांग्रेस की कवायद? देखिए खास रिपोर्ट 

read more: भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा सिंह का सेक्सी वीडियो वायरल, देखने के बाद उल्लू एप की एक्ट्रेसेस को भी भूल जाएंगे आप 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com