Shivraj Cabinet Ke Faisle: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न, इन प्रस्तवों पर लगी मुहर
Shivraj Cabinet Ke Faisle: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न, इन प्रस्तवों पर लगी मुहर! Shivraj Cabinet Ke Faisle
भोपाल: Shivraj Cabinet Ke Faisle सीएम शिवराज ने आज कैबिनेट के मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम शिवराज और मंत्रिमंडल के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसके बाद प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
- श्रीराम चंद्र पथगमन न्यास एवं गठन की स्वीकृत
- दतिया में हवाई पट्टी को उड़ान योजना के तहत भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा विकसीत करने की स्वीकृति
- आम नागरिकों को हवाई सेवा मिलेगी
- दतिया से भोपाल और दतिया से खजुराहो हवाई सेवा
- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दे रहे फैसले की जानकारी
- दतिया में हवाई पट्टी को स्वीकृति
- मल्हारगढ़ और सागर में जैसीनगर SDM कार्यालय के साथ नवीन पद स्वीकृत
- कृषि विभाग में नई FPO पॉलिसी स्वीकृत
- e-नगर पालिका पोर्टल 2.0 स्वीकृत
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं https://t.co/7flf1IyQHC
— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 4, 2023

Facebook



