Madhya Pradesh New CM: MP में फिर से शिव 'राज' या महा 'राज'? प्रहलाद पटेल और VD शर्मा भी रेस में, किसके सिर सजेगा ताज? | Shivraj or Jyotiraditya Scindia? Who will be Next CM of Madhya Pradesh

Madhya Pradesh New CM: MP में फिर से शिव ‘राज’ या महा ‘राज’? प्रहलाद पटेल और VD शर्मा भी रेस में, किसके सिर सजेगा ताज?

Madhya Pradesh New CM: MP में फिर से शिव 'राज' या महा 'राज'? प्रहलाद पटेल और VD शर्मा भी रेस में, जानिए किसके सर सजेगी ताज

Edited By :   Modified Date:  December 11, 2023 / 10:07 AM IST, Published Date : December 11, 2023/10:05 am IST

भोपाल: Madhya Pradesh New CM तीन राज्यों में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए जुट गई है। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बड़ा आदिवासी चेहरा पर दांव खेलते हुए विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री चुन लिया है और आज मध्यप्रदेश में विधायक दल की बैठक में सीएम का चुनाव कर लिया जाएगा। बात रास्थान की करें तो वहां भी कल यानि मंगलवार को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम का चुनाव कर लिया जाएगा।

Read More: Article 370 Verdict: आर्टिकल 370 को हटाना अवैध या संवैधानिक? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, इन पहलुओं पर टिकी रहेंगी सबकी नजरें…

Madhya Pradesh New CM मध्यप्रदेश के सियासी हालात पर नजर डालें तो यहां सीएम पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी ने खुलकर अपनी दावेदारी पेश नहीं की है और न ही मीडिया के सामने दावा किया है। लेकिन ये कयासों के बाजार में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वी​डी शर्मा का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। अब देखना होगा कि विधायक दल किसे अपना नेता बनाना चाहती है।

Read More: Prahlad Singh Patel Political Career : बीजेपी प्रहलाद पटेल को बना सकती है MP का नया सीएम..! कैसा है इनका राजनीतिक करियर, जानें यहां..

बता दें कि पार्टी ने मध्यप्रदेश में सीएम के चुनाव के लिए तीन पर्यवेक्षक चुने हैं जो भोपाल पहुंच चुके है। पर्यवेक्षकों में के लक्ष्मण, आशा लकड़ा और मनोहर लाल खट्टर का नाम शामिल है। आज शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई हैं माना जा रहा है कि शाम 5 बजे तक ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन होगा मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री?

Read More: CG Cabinet Minister List 2023 in Hindi: दो महिलाओं के साथ इन विधायकों को मिल सकती है ‘विष्णु’ कैबिनेट में जगह, लिस्ट में ओपी चौधरी का भी नाम शामिल

सीएम पद की रेस में

शिवराज सिंह चौहान

  • 4 बार संभाल चुके हैं सीएम पद..
  • सत्ता विरोधी लहर के बावजूद प्रचंड जीत..
  • सरल, सौम्य और सहज छवि..
  • आधी आबादी के बीच बेहद लोकप्रिय..
  • 1990 में पहली बार बुधनी से विधायक चुने गए
  • 1991 से विदिशा से लोकसभा चुनाव जीते
  • 2005 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
  • 2005 में ही पहली प्रदेश मुख्यमंत्री बने
  • 2006 से लगातार बुधनी से चुनाव जीत रहे
  • भैया और मामा के नाम से मशहूर

ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • आक्रामक और तेजतर्रार युवा की छवि..
  • मोदी और संघ की पसंद के तौर पर उभरे..
  • बीजेपी की रीति नीति को सहज अपनाया..
  • प्रभावशाली व्यक्तित्व और क्षेत्र में पकड़..
  • 2002 में गुना से लोकसभा पहुंचे
  • 2008 में UPA सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे
  • 2012 में केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री बने
  • सिंधिया 2002 से 2019 तक 4 बार सांसद रहे
  • 2019 में गुना में लोकसभा चुनाव हारे
  • 2020 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए
  • 2021 में मोदी कैबिनेट में शामिल हुए

नरेंद्र सिंह तोमर

  • केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद लड़े चुनाव..
  • मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा से चुनाव जीते
  • बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं
  • कुशल रणनीतिकार और पीएम मोदी के करीबी
  • उमा भारती की सरकार में पहली बार बने मंत्री
  • 2009 में मुरैना, 2014 में ग्वालियर से संसद पहुंचे
  • 2019 मे फिर मुरैना लोकसभा से चुनाव जीते
  • 2014, 2019 में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल रहे
  • 2007 से 2009 के बीच राज्यसभा सांसद रहे
  • 2006 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
  • 2010 में दोबारा प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
  • 1998 में ग्वालियर से पहली बार विधायक बने

कैलाश विजयवर्गीय

  • कुशल प्रबंधक और परफॉर्मर ..
  • सरकार और संगठन का अनुभव..
  • वोटर की नब्ज अच्छे से समझते हैं..
  • हाईकमान की गुड बुक में शामिल..
  • 2023 में इंदौर-1 सीट से चुनाव जीते
  • 1956 में पहली बार इंदौर के मेयर बने
  • अब तक कोई चुनाव नहीं हारे हैं
  • उमा भारती, बाबूलाल गौर के कार्यकाल में मंत्री रहे
  • शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में रहे
  • 2014 में हरियाणा में बीजेपी के प्रभारी बने
  • 2015 में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बने
  • पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी रहे

प्रहलाद सिंह पटेल

  • वाजपेयी से लेकर मोदी सरकार तक में मंत्री..
  • ओबीसी के सबसे बड़े नेताओं में एक….
  • बुंदेलखंड संभाग में बीजेपी का बड़ा चेहरा
  • उमा भारती के कट्टर समर्थक रहे
  • 2005 में उमा भारती के साथ बीजेपी छोड़ी
  • 2009 में फिर बीजेपी में वापसी की
  • 1989 में पहली बार लोकसभा पहुंचे
  • 1996 और 1999 में भी सांसद चुने गए
  • 2023 में नरसिंहपुर से विधायक चुने गए

विष्णुदत्त शर्मा

  • वर्तमान में खजुराहो से सांसद हैं
  • मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं
  • बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं
  • राजनीति की शुरुआत 1986 में ABVP से की
  • 2013 में ABVP से बीजेपी में आए
  • 2016 में पहली बार प्रदेश महामंत्री बने
  • इनके नेतृत्व में बीजेपी ने 48% से अधिक वोट हासिल किए

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp