SIMI terrorists hunger strike: सिमी आतंकियों को भूख हड़ताल करना पड़ा भारी, अब ऐसे काम नहीं कर पाएंगे सेंट्रल जेल में बंद आतंकी
SIMI terrorists hunger strike: सिमी आतंकियों को भूख हड़ताल करना पड़ा भारी, अब ऐसे काम नहीं कर पाएंगे सेंट्रल जेल में बंद आतंकी
SIMI terrorists' hunger strike
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल में बंद सिमी आतंकियों की भूख हड़ताल जारी है। बताया जा रहा है की इनमें से दो की हालत नाजुक। जेल अधीक्षक और जेलर ने सिमी आतंकियो से बात की, लेकिन आतंकियों ने जबतक मांगे पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल खत्म करने से इंकार कर दिया।
बता दें कि 8 अगस्त से अबू फैसल, कमरुद्दीन, कामरान, शिवली भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इस मामलें को लेकर जेल अधिकारियों ने मीटिंग की और हड़ताली आतंकियों को चेतावनी लेटर जारी किया। इसके साथ ही जेल प्रबंधन ने आतंकियों की परिजनों से मुलाकात और चिट्ठी लिखने पर रोक लगा दी है। दरअसल, भूख हड़ताल पर बैठे आतंकियों की अवैधानिक मांग है कि उन्हे जेल के अंदर न्यूज़ पेपर, लाइब्रेरी, सामूहिक नमाज और घड़ी दी जाए।

Facebook



