Special Train on Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन, रीवा-रानी कमलापति के बीच मिलेगी सुविधा …देखें शेड्यूल

Special train on Rakshabandhan; रानी कमलापति सुबह 4:40 बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति से रीवा वापसी स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त 2025 को रानी कमलापति से सुबह 6:20 बजे निकलेगी और रीवा रात 7:30 बजे पहुंचेगी।

Special Train on Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन, रीवा-रानी कमलापति के बीच मिलेगी सुविधा …देखें शेड्यूल

Raksha Bandhan Special Train/Image Source: IBC24

Modified Date: July 30, 2025 / 09:25 am IST
Published Date: July 30, 2025 8:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • एसी, स्लीपर व जनरल श्रेणियों के कोच शामिल
  • रीवा से रानी कमलापति के लिए स्पेशल ट्रेन

भोपाल: Special train on Rakshabandhan, भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जारी सूचना के अनुसार रीवा से रानी कमलापति के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित रहेगी और इसमें एसी, स्लीपर व जनरल श्रेणियों के कोच शामिल होंगे। यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर ठहरेगी। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कर उठा सकते हैं।

Special Train on Rakshabandhan मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01704 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त को रीवा से शाम 6:45 बजे निकलेगी। जो कि रानी कमलापति सुबह 4:40 बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति से रीवा वापसी स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त 2025 को रानी कमलापति से सुबह 6:20 बजे निकलेगी और रीवा रात 7:30 बजे पहुंचेगी।

read more: CGPSC 2021: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, CBI जांच के बीच चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के निर्देश 

 ⁠

रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

इसी प्रकार अगस्त को भी रीवा-रानी कमलापति के बीच स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

ट्रेन संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे प्रस्थान कर, 13:20 बजे सतना, 13:50 बजे मैहर, 14:50 बजे कटनी मुड़वारा, 16:10 बजे दमोह, 17:15 बजे सागर, 18:45 बजे बीना, 19:50 बजे विदिशा और रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर, 23:08 बजे विदिशा, अगले दिन मध्य रात्रि 00:20 बजे बीना, 01:30 बजे सागर, 02:40 बजे दमोह, 04:10 कटनी मुड़वारा, 05:35 बजे मैहर, 06:15 बजे सतना और सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

read more: Terrorist attack in Burkina Faso: सैन्य अड्डे पर बड़ा आतंकी हमला, 50 से अधिक सैनिकों की मौत 

रक्षाबंधन से पहले चल सकती है जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी

वहीं एक अन्य खबर में जबलपुर-रायपुर और जबलपुर के बीच नई ट्रेन का नया लक्ष्य तय किया गया है। अब रक्षाबंधन से पहले जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी चलाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 अगस्त से चलाई जा सकती है। यह ट्रेन गोंदिया के रास्ते नए ट्रैक पर चलेगी। लोगों को 29 मई को हुई घोषणा के ट्रैक पर उतरने का इंतज़ार है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com