Reported By: Harpreet Kaur
,Cyber Attack/Image Credit: Pexels
Cyber Attack: भोपाल। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा 6 मई से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकियों के कई ठिकानों, लॉन्चपैड्स को नष्ट कर दिया गया है। वहीं, आज जम्मू, राजौरी, पुंछ, पठानकोट जैसे इलाकों में सामान्य स्थिति देखने को मिली। अभी तक रात में किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर बहुत से फेक वीडियो भी आ रहे हैं। इसी बीच एमपी साइबर सेल ने एक एडवायजरी जारी की है।
भारत-पाक तनाव की खबरों को लेकर स्टेट साइबर सेल ने एडवायजरी में कहा गया कि, भारत-पाकिस्तान से जुड़े समाचार या अपडेट के लिंक, फिशिंग ई-मेल, फेक लॉगिन पेज के जरिए साइबर अटैक हो सकता है। इतना ही नहीं डेटा चोरी, डिवाइस लॉक और बैंक खाते भी हैक हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
दरअसल, भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बिलबिला उठा है। पाक ने साइबर हमले का सहारा लेना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से भारत के नागरिकों को टारगेट करते हुए साइबर अटैक की फिराक में है। इस इनफॉर्मेशन वॉर के जरिए दुश्मन भारतीय नागरिकों की निजी जानकारी चुराने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहा है। ऐसे में सावधान रहें। किसी भी अनजान लिंक, कॉल, ईमेल, व्हाट्सएप मैसेज या सोशल मीडिया फाइल पर क्लिक करने से पहले उसकी प्रामाणिकता जांचना बेहद जरूरी है। खासकर ‘डांस ऑफ हिलेरी’ नाम की फाइल या .exe फॉर्मेट में भेजे गए किसी भी अज्ञात फाइल को बिल्कुल न खोलें।