सुमित्रा बाल्मीक ने बताया कैसे सुधरेगी महिलाओं की स्थिति | Photo Credit: IBC24
#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक से महिलाओं से जुड़े मद्दे पर तीखे सवाल किए गए।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ के पहले सेशन में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे महिलाएं सशक्त होंगी। महिला सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि, में देश की पढ़ी-लिखी युवा पीढ़ी से खासतौर पर बेटियों से जो हमारे राष्ट्र की संपत्ति है कि आपको पार्लियामेंट में आना है तो राजनीति में जरूर आओ।
सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने आगे कहा कि, राजनीति के उतार-चढ़ाव को समझने की कोशिश करों, क्योंकि राष्ट्र के जो मुद्दे होते हैं उसमें आपकी अहम भूमिका होनी चाहिए। सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने आगे कहा कि, मैं चाहती हूं की पढ़ाई के साथ-साथ आप राजनीति भी पढ़िए। अगर आप राजनीति पढ़ेंगे तो देश का भविष्य और सुनहरा होगा। देखें लाइव..