Terrorist Attack in Pahelgam: आतंकी हमले में इंदौर के सुशील की दर्दनाक मौत, सीएम मोहन यादव बोले- सुशील जी की मृत्यु अत्यंत दुखद
आतंकी हमले में इंदौर के सुशील की दर्दनाक मौत...Terrorist Attack in Pahelgam: Indore's Sushil died in a terrorist attack, CM Mohan Yadav said
Terrorist Attack in Pahelgam | Image Source | IBC24
- आतंकी हमले में इंदौर के सुशील की दर्दनाक मौत,
- सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान,
- सुशील जी की मृत्यु अत्यंत दुखद,
पहेलगाम: Terrorist Attack in Pahelgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र की बैसारन घाटी में मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हमले में मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी सुशील नथानियल की भी मृत्यु हो गई, जबकि उनकी बेटी आकांक्षा गोली लगने से घायल हो गई हैं। सुशील नथानियल जो आलीराजपुर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे चार दिन पूर्व ही अपने परिवार के साथ कश्मीर की यात्रा पर गए थे। उनके साथ पत्नी जेनिफर, 30 वर्षीय बेटी आकांक्षा और 21 वर्षीय बेटा ऑस्टिन गोल्डी भी मौजूद थे। दुर्भाग्यवश यह खूबसूरत यात्रा एक दुखद हादसे में बदल गई।
हमले के समय का दृश्य वीडियो में कैद
Terrorist Attack in Pahelgam: हमले के दौरान मौजूद चौधरी नामक एक पर्यटक ने इस भयावह घटना के क्षणों को सेल्फी मोड में वीडियो के रूप में रिकॉर्ड किया। वीडियो में वे घबराए हुए कहते दिख रहे हैं अब परमेश्वर ही जान बचा सकते हैं। उन्होंने हमले का जिक्र करते हुए खुद को बचाने की कोशिश की और वहां से भाग खड़े हुए। इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून) अमित सिंह ने सुशील नथानियल की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया गहरा दुख
Terrorist Attack in Pahelgam: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट कर लिखा की पहेलगाम में हुए आतंकी हमले में इंदौर निवासी श्री सुशील जी की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें… इस कायराना हमले का जवाब देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पूरा देश खड़ा है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इंदौर निवासी श्री सुशील जी की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें…
इस कायराना हमले का जवाब देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं माननीय केंद्रीय गृह… pic.twitter.com/SxlgrMaI66
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 23, 2025
हमले की निंदा देशभर में आक्रोश
Terrorist Attack in Pahelgam: इस बर्बर हमले की पूरे देश में कड़ी निंदा हो रही है। आम नागरिकों से लेकर राजनीतिक नेतृत्व तक ने एक स्वर में आतंक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। सुरक्षा एजेंसियां मौके पर तैनात हैं और पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Facebook



