कर्नाटक की लड़ाई, MP में आई! कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार के फैसले मचा रहे एमपी में सियासी बवाल

The battle of Karnataka has come to MP! The decisions of the new Congress government in Karnataka are creating political ruckus in MP

कर्नाटक की लड़ाई, MP में आई! कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार के फैसले मचा रहे एमपी में सियासी बवाल
Modified Date: June 16, 2023 / 11:50 pm IST
Published Date: June 16, 2023 11:50 pm IST

भोपाल। कर्नाटक में भले ही चुनाव खत्म हो गए हों… और नई सरकार भी बन गई हो… लेकिन कर्नाटक सरकार के फैसले मध्यप्रदेश में सियासी बवाल खड़ा कर रहे हैं… इसी कड़ी में कर्नाटक सरकार के धर्मांतरण संबंधी कानून पर रोक के ऐलान के बाद.. मध्य प्रदेश की राजनीति में नया विवाद शुरू हो गया है.. कांग्रेस कर्नाटक में घोषणा पत्र में किए वादे पूरे करने में जुटी है… तो वहीं एमपी में बीजेपी कांग्रेस को मुगलों का खून बता रही है… कुल मिलाकर कर्नाटक के नाटक पर एमपी में बवाल जारी है… देखिए यह रिपोर्ट….

read more: Gwalior Crime News : मासूम की मर्डर का खुलास। चाचा निकला बच्चे का हत्यारा। कुकर्म के बाद बेरहमी से की थी हत्या

कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार के फैसले एमपी में सियासी बवाल बढ़ा रहे हैं… ताजा मामला कर्नाटक सरकार के धर्मांतरण संबंधी कानून पर रोक लगाने का है… धर्मांतरण कानून हटाने के साथ साथ कर्नाटक में स्कूलों के पाठ्यक्रम से RSS संस्थापक हेडगेवार और सावरकर की जीवनी भी हटाने का ऐलान किया गया है… इस फैसले के खिलाफ मध्य प्रदेश में बीजेपी बेहद नाराज़ है… गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इसे कांग्रेस का असली चरित्र और चेहरा करार दे रहे हैं… तो वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं में मुगलों के खून की मिलावट का दावा कर दिया है।

 ⁠

read more: लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए समान विचारधारा वाले दलों से हाथ मिलाएगी कांग्रेस: पटोले

इधर, कांग्रेस का तर्क है कि बीजेपी शासित राज्यों में सरकारों ने कांग्रेस के महापुरुषों को पाठ्यक्रमों से बाहर किया था… यही वजह है कि कांग्रेस ने कर्नाटक में बीजेपी के राष्ट्रवादी विचारकों को किताबों से हटाया है।

सत्ता मिलने पर इतिहास बदलने का किस्सा कोई नया नहीं है.. सदियों से राजाओं से लेकर लोकतंत्र के अगुवाओं तक ने अपने अपने हिसाब से इतिहास लिखा और बताया है.. लेकिन धर्मांतरण और लव जिहाद रोकने के कानून को हटाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है.. दरअसल कर्नाटक चुनाव में बीजेपी कांग्रेस से बुरी तरह हारी है… जाहिर है कर्नाटक की हार का बदला.. सरकार की कमियों के तौर पर एमपी में निकाला जाएगा…

ब्रजेश जैन, IBC24, भोपाल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com