काम में लापरवाही बरतना पड़ा भारी,बिजली कंपनी ने रोकी सैलरी
काम में लापरवाही बरतना पड़ा भारी,बिजली कंपनी ने रोकी सैलरी : Electricity company stopped salary of 19 employees
भोपाल । काम में लापरवाही बरतना बिजली कंपनी के कर्मचारियों को भारी पड़ गया। कंपनी ने अधिकारी की नवंबर माह की सैलरी रोक दी। बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी ने 19 अधिकारियों को टारगेट दिया था। जिसे कर्मचारियों ने गंभीरता से नहीं लिया।
बिजली कंपनी ने 13 असिस्टेंट मैनेजर, 2 मैनेजर और 4 डिप्टी मैनेजर की सैलरी रोक दी है। मुरैना सर्कल के अधिकारियों पर बिजली कंपनी ने कार्रवाई की है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कार्रवाई की है। सभी अधिकारियों को हर महीने कनेक्शन चेकिंग का टारगेट दिया गया था।
यह भी पढ़े : काम में लापरवाही बरतना पड़ा भारी,बिजली कंपनी ने रोकी सैलरी

Facebook



