CM Mohan Yadav Balaghat Visit: बदल जाएगी बालाघाट जिले की सूरत, जानें सीएम डॉ. मोहन यादव ने क्या की घोषणाएं, नक्सलियों को दी खुली चुनौती
CM Mohan Yadav Balaghat Visit: बदल जाएगी बालाघाट जिले की सूरत, जानें सीएम डॉ. मोहन यादव ने क्या की घोषणाएं, नक्सलियों को दी खुली चुनौती |
CM Mohan Yadav Balaghat Visit | Source : IBC24
- - करोड़ों रुपये के विकासकार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
- - चावल की प्रोत्साहन राशि 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल
- - सीएम डॉ. यादव ने नक्सलियों को दी खुली चुनौती
भोपाल। CM Mohan Yadav Balaghat Visit: आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की सूरत ही बदल जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1 मार्च को यहां आयोजित किसान सम्मेलन में जिले को करोड़ों रुपये की सौगातें दीं। उन्होंने 326 करोड़ 60 लाख रुपये के विकासकार्यों का भूमिपूजन और 264 करोड़ रुपये के विकासकार्यों का लोकार्पण किया। जिले में स्कूलों-अस्पताल-पुलों से लेकर बहुत कुछ बनेगा। इस मौके पर सीएम डॉ. यादव ने नक्सलियों को भी खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है। अगर बाहर से कोई नक्सली आएगा तो जिंदा वापस नहीं जाएगा। इसके अलावा उन्होंने चावल उत्पादक किसानों को भी बड़ी सौगात दी। उन्होंने चावल की प्रोत्साहन राशि 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल कर दी।
CM Mohan Yadav Balaghat Visit: किसान सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मेरा बालाघाट से अलग ही तरह का लगाव है। हमारे प्रदेश के 54 जिले एक तरफ और बालाघाट एक तरफ। बालाघाट खनिज का बड़ा केंद्र है। परमात्मा ने इस जिले पर प्रेम लुटाया है। यहां के चिन्नौर का चावल अलग ही महकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रेदश विकास के नई कीर्तिमान बना रहा है। बालाघाट में नए उद्योग लग रहे हैं। आजादी के बाद से मध्यप्रदेश की विकास दर माइनस में थी। लेकिन, अब हमारे राज्य की ग्रोथ 13 फीसदी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी अर्थव्यस्था 11 से 5वें नंबर पर पहुंची। भारत सबसे तेज गति से विकास कर रहा है।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है…
इसी दिशा में मध्यप्रदेश भी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सतत कार्य… pic.twitter.com/NN7iQvHtuV
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 1, 2025
इतना कुछ होगा जिले में
गौरतबल है कि सीएम डॉ. यादव की घोषणा के बाद बालाघाट जिले में कुल 326 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से 117 अलग-अलग काम होंगे। इसमें 62 करोड़ रुपये की लागत से 39 कार्यों का भूमि पूजन शामिल है। 24 करोड़ रुपये की लागत से बारासिवनी में विकास काम होंगे। 50 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। 9 करोड़ रुपये की लागत से लामदा में नवगठित तहसील कार्यालय भी बनाया जाएगा। 8 करोड़ रुपये की लागत से खरपड़िया-सिवनहेटी-कटंगी मार्ग बनाया जाएगा। 3 करोड़ रुपये की लागत से स्कूल-शिक्षा के काम होंगे। 2 करोड़ रुपये की लागत से कटंगीझरी-लोमता-डोरिया-बेलगांव में प्राथमिक स्कूल का निर्माण होगा।
सीएम राइज स्कूल-हॉस्टल-पुल का निर्माण भी
किसान सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने 264 करोड़ रुपये के 68 कामों का लोकार्पण भी किया। इसमें 145 करोड़ रुपये की लागत से बालाघाट-बिरसा-बारासिवनी-मलाजखंड-लालबर्रा में बना सीएम राइज स्कूल, 55 करोड़ रुपये की लागत से बालाघाट के बेहर-पसरवाड़ा-खेरलांजी में स्कूलों का उन्नयन-छात्रावासों का निर्माण, 10 करोड़ रुपये की लागत से पुल-पुलियाओं का निर्माण, 9 करोड़ रुपये की लागत से बारासिवनी-खंडवा पुल का निर्माण, 7 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से शहीद चंद्रशेखर आजाद एक्सट्रोटर्फ का लोकार्पण शामिल हैं।
आज किसान सम्मेलन में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के साथ हॉकी के खिलाड़ियों को एस्ट्रोटर्फ की भी सौगात दी जा रही है।
मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि देश भर में सबसे अच्छी निशानेबाजी की स्पर्धा सिखाने के लिए शूटिंग रेंज मध्यप्रदेश में ही है : CM@DrMohanYadav51… pic.twitter.com/VOiOeNkvI7
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 1, 2025
युवाओं-किसानों को लाभ
इस मौके पर सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार 5 साल में 2 लाख पद भरेगी। साल 2028 तक हम युवाओं को भरपूर रोजगार देंगे। हम 4000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से चावल खरीदेंगे। इससे किसानों भला होगा। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की धरती पर नक्सली नहीं होंगे। नक्सलवाद के लिए एमपी में कोई जगह नहीं है। अगर बाहर से कोई नक्सली आएगा तो जिंदा वापस नहीं जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सलवाद को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। नक्सलियों को अपने यहां नहीं रहने देंगे। हमारी सरकार 5 साल में हर संकल्प को पूरा करेगी। सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी। हम उद्योग के माध्यम से बहनों को और बड़ी राशि दिलवाएंगे।
सीएम डॉ मोहन यादव LIVE #MPNews | #MadhyaPradesh | @DrMohanYadav51 | @BJP4MP https://t.co/dhb9l7bh7I
— IBC24 News (@IBC24News) March 1, 2025

Facebook



