IBC24 की खबर पर लगी मुहर, मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट की बैठक निरस्त…
IBC24 की खबर पर लगी मुहर : The seal on the news of IBC24, the cabinet meeting to be held in the ministry was cancelled.
भोपाल । IBC24 की खबर पर मुहर लग गई। मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट की बैठक निरस्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सरकारी भर्तियों को लेकर बैठक ले रहे है। ये बैठक मंत्रालय में चल रही है। सीएम शिवराज 1 लाख पद भरने की बैठक ले रहे है। बताया जा रहा है कि बैठक में 6 मंत्री भी मौजूद है। बैठक में सरकारी भर्तियों को लेकर अधिकारी प्रेजेंटेशन दे रहे हैं।

Facebook



