प्रदेश में भारी बारिश से उफान पर ये नदियां, खोले गए इन बांधों के गेट, यात्रा से करें परहेज

Dam Gates Opened: प्रदेश में भारी बारिश से उफान पर ये नदियां, the gates of these dams were opened, avoid traveling

प्रदेश में भारी बारिश से उफान पर ये नदियां, खोले गए इन बांधों के गेट, यात्रा से करें परहेज

Flood in Madhya Pradesh: Due to heavy rains, drains and rivers are in spate. The gates of the dam being opened...watch the video..

Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: August 17, 2022 9:30 am IST

भोपाल।Bhopal Dam Gates 2022: मध्यप्रदेश में भारी बारिश से सभी बड़े बांध लबालब हो गए हैं। नदियां उफान पर आ गई हैं। बीते 2 दिनों से हो रही मूसलादधार बारिश के चलते ये हालात बने हुए है। बांध फुल होने के कारण बरगी बांध के 13, इंदिरा सागर के 12 और ओमकारेश्वर बांध के 19 गेट खोले गए। इसके साथ ही अन्य छोटे छोटे बांध भी फुल हो गए है।

प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जमकर बरसेंगे बादल, रेड अलर्ट जारी

Dam Gates Opened: नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती शिप्रा समेत कई नदियां उफान पर है। बता दें कि भोपाल में बीते 48 घंटे में सामान्य से अधिक से 6.5 इंच बारिश हुई। 14.8 मिमी बारिश होनी थी, जो कि 169.1 मिमी रही। प्रदेश के अलग-अलग स्थानें में बाढ़ के हालात बने हुए है, इन हलातों में बाढ़ में फंसे कई लोगों का रेस्क्यू भी किया जा गया है।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…

 

 


लेखक के बारे में