सतना में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, एक घायल

सतना में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, एक घायल

Modified Date: October 18, 2021 / 12:30 pm IST
Published Date: October 18, 2021 12:30 pm IST

सतना (मप्र), 18 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के सतना जिले में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही गांव के पास शनिवार देर रात को हुई।

अमदरा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक हरीश द्विवेदी ने बताया कि कटनी जिले के विस्तारा गांव के रहने वाले चार लोग झुकेही गांव से रामलीला देखकर अपने घर लौट रहे थे,तभी अज्ञात वाहन ने इनकी मोटरसायकिल को टक्कर मार दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हादसे में मोहित पटेल (24), विजय सेन (28) और पंकज सेन (29) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 23 वर्षीय एक अन्य घायल व्यक्ति को कटनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए हैं। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

भाषा सं दिमो दिमो शोभना

शोभना


लेखक के बारे में