Harda Pataka Factory News: दोषियों की खैर नहीं… हरदा हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

Harda Pataka Factory News: हरदा हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित Three-member committee formed to investigate Harda accident

Harda Pataka Factory News: दोषियों की खैर नहीं… हरदा हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

Harda Pataka Factory Blast Latest Update

Modified Date: February 6, 2024 / 06:13 pm IST
Published Date: February 6, 2024 6:13 pm IST

Harda Pataka Factory News: भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग ने शहर में भयानक तबाही फैलाई है। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए हैं। अस्पताल लाए गए सभी घायलों का इलाज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जारी है। अभी भी यहां घटनास्थल से मरीजों को एम्बुलेंस द्वारा लाया जा रहा है। वहीं, अब इस हादसे को लेकर सरकार ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है।

Read more: Harda Pataka Factory Blast Update: हरदा हादसे पर केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी 

HARDA JANCH by ishare digital on Scribd

 ⁠

Read more: Harda Pataka Factory Blast: घायलों को निकालने अंदर घुसे थे रहीम खान, खुद भी गँवा दी ज़िंदगी 

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम दुर्घटना की जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति गठित की है। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में हरदा के हादसे की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। कलेक्टर हरदा और कमिश्नर भोपाल जो हरदा में ही है उनसे विस्तृत चर्चा कर घायलों के उपचार की जानकारी प्राप्त की। बैठक में मंत्री उदय प्रताप सिंह , सीएस सहित डीजी एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे में प्रतिवेदन भेजें, उनके जिले में संचालित फटाका फैक्ट्री का संचालन नियम अनुसार हो रहा है कि नहीं।

Read more: Harda Pataka Factory Dhamaka: हरदा हादसे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख, कहा – ‘स्थिति पर नजर बनाए हुए है प्रदेश सरकार..’ 

प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

विस्फोट के बाद जिला प्रशासन हरदा ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए एसडीएम हरदा केसी परते का मो. नंबर 9425042250, तहसीलदार हरदा लवीना घाघरे का मो. नंबर 7509756213 जारी किया है। इन नंबरों पर सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। राजस्व निरीक्षक पंकज खत्री से 8770162348, पटवारी झनकलाल पंवार से 9746489702 और पटवारी उदयसिंह उइके से 9977360806 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में