भोपाल: TIT College MMS Scandal Update: राजधानी भोपाल में टीआईटी कॉलेज की हिंदू छात्राओं को निशाना बनाकर उनसे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग कांड में दर्ज हुए पहले मामले में बागसेवनिया थाना पुलिस ने भोपाल जिला न्यायालय में 250 पन्नों का चालान पेश किया है।
Read More : Bhilai Road Accident: आईआईटी गेट के पास दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार बहनों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक बहन की मौत, दूसरी ICU में
TIT College MMS Scandal Update: विशेष न्यायाधीश नीलम मिश्रा की अदालत में पेश इस केस में मुख्य आरोपी फरहान खान और उसका साथी साहिल खान है। पुलिस ने जांच के बाद 57 गवाहों की लिस्ट के साथ 240 पेज का चालान पेश किया है। चालान के साथ पीड़िताओं की मेडिकल रिपोर्ट और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अदालत में पेश किए गए हैं।
Read More : Rajasthan Teacher Transfer News: सरकार ने नहीं हटाई ट्रांसफर पर लगी रोक… शिक्षकों के तबादले अफवाह, कैबिनेट मंत्री बोले- अभी तक कोई आदेश नहीं
TIT College MMS Scandal Update: मामलें में जांच अधिकारी ने बताया किमामले में बहुत अच्छे से विवेचना की गई है। हर पहलू पर इन्वेस्टिगेशन की गई है। हर साक्षी की कड़ी जोड़ी गई है। चालान पेश किया हैपुलिस का मकसद है आरोपी को अधिकतम सजा दिला पाए।
भोपाल टीआईटी कॉलेज ब्लैकमेलिंग केस में मुख्य आरोपी कौन है?
"भोपाल टीआईटी कॉलेज ब्लैकमेलिंग केस" में मुख्य आरोपी फरहान खान और उसका साथी साहिल खान हैं।
"भोपाल टीआईटी ब्लैकमेलिंग केस" में कितने पन्नों का चालान पेश हुआ है?
पुलिस ने 240 पेज का चालान कोर्ट में पेश किया है, जिसमें 57 गवाहों की सूची और मेडिकल रिपोर्ट शामिल है।
क्या "भोपाल टीआईटी कॉलेज केस" में पीड़िताओं के बयान शामिल हैं?
हां, चालान में पीड़िताओं के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और सभी अहम दस्तावेज सम्मिलित किए गए हैं।
"भोपाल टीआईटी केस" की सुनवाई किस अदालत में हो रही है?
यह केस विशेष न्यायाधीश नीलम मिश्रा की अदालत में चल रहा है।
पुलिस का "भोपाल टीआईटी केस" में अगला कदम क्या होगा?
पुलिस का उद्देश्य है कि ठोस साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को अधिकतम सजा दिलवाई जाए।