Tulsi Silawat Accident: जल संसाधन मंत्री की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, उड़ गए परखच्चे, मची अफरातफरी
Tulsi Silawat Accident: जलसंसाधन मंत्री की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, उड़ गए परखच्चे, मची अफरातफरी Near Mata Mandir Bhopal
भोपाल: Tulsi Silawat Accident प्रदेश की राजधानी भोपाल से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल प्रदेश सरकार के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की गाड़ी को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मंत्री सिलावट की कार के परखच्चे उड़ गए। हालांकि हादसे से तुलसी सिलावट को कोई चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि मंत्री तुलसी सिलावट कैबिनेट बैठक में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद वो दूसरे कार से आगे रवाना हुए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मंत्री तुलसी सिलावट कैबिनेट बैठक में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तुलसी नगर के पास माता मंदिर की ओरे से आ रही कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मंत्री सिलावट के कार के परखच्चे उड़ गए। उनकी गाड़ी के सामने का पूरा हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद सिलावट दूसरी कार से मंत्रालय के लिए रवाना हो गए।
घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। साथ ही मंत्री के ड्रायवर की शिकायत पर केस भी दर्ज कर लिया। वहीं उनकी क्षतिग्रस्त कार को फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के नजदीक पार्क कर दिया गया है।

Facebook



