गोविंदपुरा इलाके के दो पार्षदों ने MIC से दिया इस्तीफा, ये रही वजह…

गोविंदपुरा इलाके के दो पार्षदों ने MIC से दिया इस्तीफा, ये रही वजह : two big leaders resign nagar nigam MIC, this is the reason...

गोविंदपुरा इलाके के दो पार्षदों ने MIC से दिया इस्तीफा, ये रही वजह…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: September 3, 2022 5:56 am IST

भोपाल । भाजपा विधायक कृष्णा गौर के समर्थक माने जाने वाले दो पार्षोदों ने MIC से इस्तीफा दे दिया है। दोनों पार्षद गोविंदपुरा इलाके से ताल्लुक रखते थे। बताया जा रहा है कि भोपाल नगर निगम में MIC के बंटवारे के विवाद के चलते पार्षदों ने यह कदम उठाया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ेंः  Rashifal : इन 3 राशि वालों पर शनि देव रहेंगे मेहरबान, आमदनी में वृद्धि के आसार…

MIC से इस्तीफा देने वाले पार्षदों का नाम छाया ठाकुर और जितेंद्र शुक्ला है। छाया और जितेंद्र शुक्ला ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है। ‘विभाग आबंटन में गोविंदपुरा को महत्व नहीं देने की बात भी कही है। पार्षदों ने कार्यकर्ताओं में असंतोष फैलाने का भी आरोप लगाया है। दोनों पार्षदों के इस्तीफा देने से निगम की सियासत गरमा गई है।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में