Uma Bharti Exclusive: ‘रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा मेरे लिए घोर आत्मतुष्टि.. ओवैसी से अपील ‘तुम भी आओ, तुम्हारे पूर्वज भी हिन्दू थे’.. सुने उमा भारती को IBC24 पर
Uma Bharti Exclusive
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होने के लिए तैयार हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी परंपराओं के संतों को भी निमंत्रण दिया गया है।मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, यह समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों की अवधि में आयोजित किया जाएगा। 22 जनवरी को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें गणमान्य व्यक्ति और सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।
वही इस पूरे समारोह और अवसर को लेकर मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और महज 12 वर्ष की अवस्था से राम मंदिर आंदोलन में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने वाली उमा भारती ने IBC24 से बातचीत की हैं। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन से जुड़े सवालो का तो जवाब दिया ही साथ ही कांग्रेस द्वारा आमंत्रण ठुकराएँ जाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रया दी है। उमा भारती ने इस बातचीत का पूरा वीडियों अपने एक्स पर साझा किया हैं। उन्होंने क्या कुछ कहा सुनिए पुनीत पाठक के साथ..

Facebook



