Reported By: Naveen Singh
,Bhind News
भोपाल: Bhind News ;मध्यप्रदेश से एक शर्मनाक वारदात सामने आयी है। यहाँ सीधी के पेशाब कांड की भयानक कहानी दोहराई गयी है। बस जगह बदली है कहानी अब भी वही है। पूरा मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का बताया जा रहा है। जहां एक दलित लड़के को पहले तीन दबंगों ने किडनैप किया फिर उसे पीटा और उस पर पेशाब कर दिया। मामले के तीन घण्टे बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
पेशाब कांड के पीड़ित ज्ञान सिंह ने बताया कि आरोपी सोनू बरुआ, आलोक पाठक और छोटू ओझा ने उसे बोलेरो चलाने को कहा, पीड़ित के मना करने पर आरोपी बौखला गए और दीपवाली की रात पीड़ित को अगवा कर लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की फिर उसके ऊपर पेशाब भी किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रसाशन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Bhind News आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने अपनी जांच कमेटी बनाकर मौके पर भेज दी। कांग्रेस विधायक और दलित नेता फूल सिंह ने पीड़ित से मिलकर इस बात को विधानसभा में उठाने की बात कही है।
दलितों का हमदर्द होने के दावे विपक्ष की तरफ से किए जा रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी वीडियो कॉल पर फरियादी से बात की। जीतू पटवारी ने कहा कि पूरी पार्टी पीड़ित के साथ खड़ी है। मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने यह कह दिया कि इस प्रदेश में दलित होना गुनाह हो गया है।
वहीं इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा है कि फरियादी को इंसाफ मिलेगा और गुनहगारों को सख्त सज़ा देने की बात कही है। बीजेपी सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन एक्शन लिया और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है।