Ladli Behna Yojana Installment: अब से हर महीने बहनों को 1500 सौ रुपये.. राज्य सरकार ने बढ़ाई इस योजना की राशि, जानें कब आएगा खातों में पैसा..
Ladli Behna Yojana Installment Date Announced: सरकार ने इस बैठक में लाड़ली बहना योजना के तहत राशि में इजाफे की मंजूरी भी दे दी है। बताया गया है कि, बढ़ी हुई 250 रुपये के साथ योजना की अगली क़िस्त 1500 रुपये 12 नवम्बर को हितग्राहियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।
Ladli Behna Yojana Installment Date Announced || Image- IBC24 News File
- अगली किस्त 12 नवंबर को जारी होगी
- राशि बढ़कर ₹1500 की गई
- सीएम मोहन यादव ने दी मंजूरी
Ladli Behna Yojana Installment Date Announced: भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के अगुवाई में आज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस अबतक में राज्य और लोकहित में कई बड़े और अहम फैसले लिए गए।
सरकार ने इस बैठक में लाड़ली बहना योजना के तहत राशि में इजाफे की मंजूरी भी दे दी है। बताया गया है कि, बढ़ी हुई राशि के साथ योजना की अगली क़िस्त 12 दिसम्बर को हितग्राहियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। बताया गया कि, मुख्यमंत्री 12 नवम्बर को सिवनी के प्रवास पर रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएम लाड़ली बहनों के खातों में राशि का अंतरण करेंगे।
Ladli Behna Yojana Installment Date
इसके अतिरिक्त कैबिनेट की बैठक में कई दुसरे प्रस्तावों पर भी सरकार की मुहर लगी है। इनमें खंडवा के मांधाता में जिला न्यायालय खोलने का प्रस्ताव और ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना में आचार्य शंकर संग्रहालय अद्वैत लोक निर्माण की पुनरीक्षित लागत 2424.369 करोड़ रुपये की स्वीकृति के प्रस्ताव को हरे झंडी दी गई है।
मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप दे रहे जानकारी https://t.co/jGKyuWelD6
— IBC24 News (@IBC24News) November 10, 2025
MP Cabinet Meeting Decision: कैबिनेट बैठक में लिए गये प्रमुख निर्णय
- 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती प्रदेशभर में गौरवपूर्ण ढंग से मनाई जाएगी।
- राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जबलपुर और अलीराजपुर में होंगे, जबलपुर से प्रधानमंत्री जी लाइव जुड़ेंगे।
- सभी जिलों में जनजातीय प्रतिभाओं को सम्मानित करने हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- भावांतर योजना के अंतर्गत सोयाबीन का मॉडल रेट ₹4036 क्विंटल घोषित किया गया।
- मुख्यमंत्री जी 13 नवंबर को देवास से 1.32 लाख किसानों को ₹300 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक से भुगतान करेंगे।
- प्रदेश में बिजली बिल समाधान योजना जारी, उपभोक्ता 30 दिसंबर तक बिलों की विसंगतियां सुधार सकते हैं।
- खंडवा जिले के मान्धाता क्षेत्र में नया सिविल न्यायालय स्थापित होगा।
- ओंकारेश्वर एकात्म धाम परियोजना की संशोधित लागत ₹2,424 करोड़ स्वीकृत, 108 फीट ऊँची आदि शंकराचार्य प्रतिमा तैयार।
- लाडली बहना योजना की राशि बढ़कर ₹1,500 प्रति माह दी जायेगी। मुख्यमंत्री जी 12 नवंबर को सिवनी से यह राशि सिंगल क्लिक ट्रांसफर करेंगे।
- रेस्को सोलर योजना के तहत सभी शासकीय भवनों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की जाएगी।
- मुख्यमंत्री जी ने महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को ₹1 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Raipur News: रात के अंधेरे में लोगों के घरों और गाड़ियों में ऐसा काम करता है शख्स, CCTV में तस्वीरें कैद, फैली दहशत
- Rewa Accident News: फिर खून से लाल हुई सड़क… इस हाल में बिखरा पड़ा मिला 4 शव, देख कांप उठे लोग
- Betul News: सरकारी शिक्षक बना झोलाछाप डॉक्टर! स्कूल छोड़ क्लिनिक चलाकर आठ साल से कर रहा था इलाज

Facebook



