चुनावी साल में राजनीतिक हलचल तेज, एमपी दौरे पर आ रहे गृहमंत्री, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Amit Shah Bhopal tour plan केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 जुलाई को भोपाल प्रवास पर दिल्ली से शाम 7.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना

चुनावी साल में राजनीतिक हलचल तेज, एमपी दौरे पर आ रहे गृहमंत्री, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Amit Shah Bhopal tour plan

Modified Date: July 25, 2023 / 09:18 am IST
Published Date: July 25, 2023 9:18 am IST

Amit Shah Bhopal tour plan: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब चंद ही महीनों का समय बाकि है। बीजेपी के केंद्रीय नेता लगातार एमपी का दौरा कर रहे है। चुनाव की रणनीतियों पर लगातार चर्चा कर रहे है। अभी प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में केंद्र किसी भी स्थित में सत्ता पर काबिज रहने का प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री लगातार रुठे लोगों को मना रहे है। प्रदेश की जनता के बीच संवाद भी कर अपने पक्ष में माहौल बना रहे है।

Amit Shah Bhopal tour plan: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 जुलाई को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह नई दिल्ली से शाम 7.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात्रि 8 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रात्रि 11.35 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से होटल ताज पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अमित शाह 27 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे होटल ताज से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर नई दिल्ली रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें- जबरदस्त धन लाभ के लिए हो जाइए तैयार, कुंडली में ये दो राजयोग बदल देंगे आपकी किस्मत

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...