Amit Saha Visit Madhya Pradesh: कल मध्यप्रदेश दौरे पर आएंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
Amit Saha Visit Madhya Pradesh: केंद्रीय मंत्री अमित शाह रविवार को यहां रवींद्र भवन में एक राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में भाग लेंगे।
Amit Saha Visit Madhya Pradesh | Image Source-Amit Shah X
- अमित शाह रविवार को यहां रवींद्र भवन में एक राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में भाग लेंगे।
- शाह अन्य विभागों के साथ सहकारिता विभाग की भी समीक्षा करेंगे।
- मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने दिन में कार्यक्रम स्थल पर जाकर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की।
भोपाल। Amit Saha Visit Madhya Pradesh: केंद्रीय मंत्री अमित शाह रविवार को यहां रवींद्र भवन में एक राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में भाग लेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शाह अन्य विभागों के साथ सहकारिता विभाग की भी समीक्षा करेंगे।
मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने दिन में कार्यक्रम स्थल पर जाकर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की और वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। सारंग ने उनसे कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभागीय नवाचारों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाए।
अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
कल दोपहर 12:55 बजे पहुंचेंगे भोपाल स्टेट हैंगर…
अमित शाह स्टेट हैंगर से सीधे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री निवास …..
दोपहर 01:15 बजे मुख्यमंत्री निवास में करेंगे लंच….
दोपहर 2 बजे रविंद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में होंगे शामिल….
दोपहर 3:00 बजे भोपाल से होंगे रवाना….

Facebook



