IBC24 Janjatiya Pragya: ‘विचारपुर’ मध्यप्रदेश का वो गांव जिसकी खुद पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ, बड़े, बुढ़े, जवान सभी खेलते हैं फुटबॉल, जर्मनी तक पहुंच चुकीं हैं यहां की बेटियां, मंत्री विश्वास सारंग ने साझा की जानकारी
'विचारपुर' मध्यप्रदेश का वो गांव जिसकी खुद पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ, बड़े, बुढ़े, जवान सभी खेलते हैं फुटबॉल, जर्मनी तक पहुंच चुकीं हैं यहां की बेटियां, मंत्री विश्वास सारंग ने साझा की जानकारी
(IBC24 Janjatiya Pragya / Image Credit: IBC24 News)
भोपाल: IBC24 Janjatiya Pragya: मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर IBC24 आज एक जनजातीय प्रज्ञा करने कर रहा है। जिसकी शुरूआत दोपहर दो बजे से हो चुकी है, राजधानी भोपाल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं और उपलब्धियों पर संवाद के साथ जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विमर्श किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव समेत प्रदेश की कई बड़ी शख्सियत IBC24 के मंच पर भविष्य का रोड मैप बताएंगे।
जर्मनी तक पहुंच चुकीं हैं यहां की बेटियां
इसी कड़ी में IBC24 के मंच पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता है कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री अब केवल इस देश के नेता नहीं है वो एक वैश्विक नेता हैं और जो आपने विचारपुर का जिक्र किया इस इस उदाहरण से यह बात स्थापित भी होती है। उन्होंने एक बार मन की बात में विचारपुर का एक मिनी ब्राजील करके विचारपुर का जिक्र किया। मैं दर्शकों को आपके माध्यम से बताना चाहता हूं कि विचारपुर हमारा एक ऐसा क्षेत्र है जहां की सोसाइटी में फुटबॉल रोजमर्रा की आदत है। वहां पर बुजुर्ग से लेकर और छोटे बच्चे तक हर एक घर में फुटबॉल खेली जाती है। तो जब उनको माननीय प्रधानमंत्री जी को इस बात का ज्ञान हुआ तो उन्होंने मन की बात में इसका जिक्र किया। पर मन की बात केवल इस देश में सुनी जाती है। ये नहीं पूरी दुनिया में मन की बात का कितना इंपैक्ट है। ये इस बात से स्थापित हुआ कि जर्मनी के एक बहुत ही रेपुटेड जो खेल फुटबॉल का क्लब था। उसने यह इच्छा व्यक्त की कि विचारपुर की बेटियों को हम जर्मनी बुलाकर उनको कुछ ट्रेनिंग उनको ग्रूमिंग करना चाहते हैं। ट्रेनिंग देना चाहते हैं। और जब ये बात हमें पता लगी तो हमने कहा इससे और अच्छी बात हो नहीं सकती तो हमने उस क्लब के साथ बातचीत की और यहां की कुछ बच्चियों को चयनित करके जर्मनी भेजा। जर्मनी में उनकी कुछ ग्रूमिंग हुई और अभी लास्ट वीक वहां के जो उसके क्लब के जो चीफ कोच हैं वो यहां पर आए और विचारपुर गए। विचारपुर में उन्होंने एक बार वहां के सब बच्चों का और आकलन किया और माननीय प्रधानमंत्री जी के कारण विचारपुर आज दुनिया के मैप पर स्थापित हुआ। फुटबॉल के मैप पर स्थापित हुआ है और हम निश्चित रूप से लगता है कि आगे हमारे उन बच्चों का और अच्छे से उनकी ग्रूमिंग कर पाएंगे। मैं इस बात को और यहां जिक्र करना चाहता हूं। हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने भी इसमें विशेष रुचि लेकर यह सुनिश्चित किया कि वहां पर उनके बच्चों को हम और अच्छी फैसिलिटीज दे पाए।
इन्हें भी पढ़ें:
- IBC24 Janjatiya Pragya: ‘चीता’ ब्रांड पूरे देश में मध्यप्रदेश को दिलाएगा अलग पहचान, जानिए क्या है ये और क्या है सरकार की प्लानिंग
- IBC24 Janjatiya Pragya: ‘भाजपा की अगर सरकार नहीं आती तो विकास भी नहीं होता, कांग्रेस ने तो सिर्फ शोषण किया है’ मंत्री राकेश सिंह ने कही खरी-खरी
- IBC24 Janjatiya Pragya: सड़क निर्माण के साथ-साथ पर्यावरण का भी रखा जा रहा खास ध्यान, मंत्री राकेश सिंह की प्लानिंग सुनकर आप भी कहेंगे- ये देशभर में लागू होना चाहिए

Facebook



